टापर विधी साइंटिस्ट बनना चाहती है , डा.रमनसिंह को बताई मंशा

पूर्व मुख्य मंत्री ने फोन पर दी बधाई ======================
रायगढ़ । बारहवी की स्टेट टापर विधी भोसले साइंटिस्ट बनना चाहतीं है । अपनी यह मंशा आज उसने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता डा. रमन सिंह से फोन पर बात करते हुए व्यक्त की । विधी के टापर बनने पर डा. रमन सिंह ने बधाई व शुभ कामनाएं दी । विधी से संपर्क के लिए उन्होंने जिला भा ज पा महामंत्री विलीस गुप्ता से फोन पर बात की जिन्होंने उनकी बात विधी से कराई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *