केंद्र से मिले गरीबों का मुफ्त राशन हड़पने का राशन दुकान संचालक पर आरोप

जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल के आरोपों को गंभीरता से लिया जिला प्रशासन ने , कहा- जांच होगी….
रायगढ़ । राशन वितरण में व्यापक अनियमितता को देखते हुए जिला प्रशासन ने शिकायतों की जांच का निर्णय लिया है । कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने जिले में राशन वितरण व्यवस्था की जांच के निर्देश दिए हैं ।
इस संबंध में आरोप लगाते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए गरीबो का राशन वितरण नही करने वाले दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। केंद्र से गरीबों को वितरण करने के नाम पर मुफ्त में मिले करोड़ों रुपए की चावल की सत्ता धारी दल से जुड़े समर्थको द्वारा जमकर हेरा – फेरी चल ही रही है। केंद्र से मिले मुफ्त में मिले करोड़ों रुपए की चावल की जमकर चल रही हेरा – फेरी का गंभीर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा विगत दिनों जुट मिल थाने में एक पीड़िता द्वारा की गई शिकायत पर कार्यवाही की बजाय दोषियों को बचाने सत्ता धारी दल के एकता सक्रिय नजर आए । विपक्ष के हस्तक्षेप से मामला पंजीबद्ध किया गया। जिले में बहुत सी राशन दुकानों में चावल नहीं मिलने की शिकायत गरीब हितग्राहियों द्वारा की जा रही है।इस पर कार्यवाही करने की बजाय विभागीय अधिकारी आंखे मूंदे बैठे है। एक ओर राज्य सरकार गरीबों को चावल बांटकर रहनुमा बनने का दिखावा कर रही वही दूसरी ओर केंद्र द्वारा दिए गए चावल को हजम कर रही। सरकारी अधिकारियों पर मिली भगत का आरोप भी जिला भाजपा अध्यक्ष ने लगाया है। शहरी क्षेत्र में मिल रही ढेरो शिकायत मिल रही है ग्रामीण क्षेत्र के हाल का अंदाज लगाया जा सकता है। उमेश अग्रवाल ने कहा राशन संचालकों पर अफसरों की मिली भगत का खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा।भूपेश सरकार दिखावे के लिए जनहित के लाख दावे कर रही लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी गरीब जनता को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।