साहू की मौत, दस लाख के मुआवजे पर ओपी ने भेदभाव का आरोप लगाया…

छत्तीसगड़िया के लिए दस लाख बाहरी के लिए पचास लाख के मुआवजे पर ओपी ने सवाल उठाया

रायगढ़ । उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान लखिमपर की घटना में मृतक के लिए 50 लाख का मुआवजा की घोषणा करने वाले सूबे के मुखिया भूपेश बघेल बेमेतरा के शहीद भाई भुनेश्वर साहु के लिये 10 लाख के मुआवजा की घोषणा किए जाने पर प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़िया की उपेक्षा एवम बाहरी को तवज्जो दिए जाने का आरोप लगाया है । साथ ही लखिमपुर में पचास लाख की घोषणा को प्रियंका वाड्रा की चापलूसी भी करार दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस विषय पर पुनर्विचार की सलाह देते हुए भाजपा नेता ओपी ने स्मरण कराया वे उत्तरप्रदेश के नही बल्कि छत्तीशगढ़ के मुख्यमंत्री है। छत्तीशगढ़िया भाई बहनों यूवाओ के वोट के जरिए वे मुख्यमंत्री बने है।इसलिए पचास लाख मुआवजा पाने के अधिकारी है। विदित हो कि ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उत्तर प्रदेश में की गई घोषणा की ट्वीट को भी अपने सोशल मंच में साझा किया है। जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा था कि पीड़ित परिवार के साथ पूरा हिंदुस्तान खड़ा हुआ है छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रत्येक पीड़ित किसानो के परिवार को 50 लाख रुपए और पीड़ित पत्रकार परिवार के भी 50 लाख रुपए दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *