छत्तीसगढ़ में शांति बहाली के लिए बंद के आह्वान का भाजपा ने किया समर्थन….

भाजपा जिला अध्यक्ष की अपील ; कहा – प्रतिष्ठान बंद रख दर्ज करायें विरोध…
रायगढ़ । बेमेतरा जिले के साजा में हिंदुओ पर हुए हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए जिले भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के कहा प्रदेश को पाकिस्तान बनाने की साजिश है । सरिया में पाकिस्तान का झंडा फहराए जाने की घटना का स्मरण कराते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा बेमेतरा जिले में दो संप्रदायों के बीच हिंसा में युवक की मौत हो गई। इस मामले में विरोध हेतु विश्व हिंदू परिषद ने 10 अप्रैल सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है जिसका समर्थन जिला भाजपा करती है । जिला भाजपा ने भूपेश सरकार पर तुष्टिकरण के तहत कार्य करने के आरोप लगाते हुए कहा सरकार के सरंक्षण की वजह से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति निर्मित हो रही है।रायगढ़ जिले में भी वर्ग विशेष लोगो से जुड़े अपराधिक तत्वों को सरक्षण दिया जा रहा है जिसकी वजह से अपराधिक गतिविधियां तेजी से बढ़ी है। वर्ग विशेष से जुड़े लोगों के खिलाफ दर्ज अपराधिक मामलों को संवेदनशील बताकर जानकारी नहीं दी जाती है वही हिंदुओ के विरुद्ध तत्काल मामला दर्ज कर उसकी जानकारी दी जाती है।उमेश अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन पर भेद भाव का आरोप लगाया है। पूरे प्रदेश की यही स्थिति है । बेमेतरा के साजा में हिंदू युवक की हत्या तुष्टिकरण का परिणाम है। विरोध स्वरूप बंद का समर्थन करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश ने सब्जी मंडी संघ , चेंबर ऑफ कॉमर्स , व्यापारी संगठन , प्रतिष्ठानों से अपील करते हुए इस घटना के विरोध में बंद के समर्थन का आह्वान किया है।उन्होंने जारी अपील में कहा है कि शांति पूर्ण बंद कर भूपेश सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराना आवश्यक है।