विधान सभा , लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा महिला मोर्चा प्रभारियों की घोषणा

रायगढ़ । मिशन 23- 24 में भारतीय जनता पार्टी को भरी मतों से जीत दिलाने महिला मोर्चा ने कमर कस ली है । इस वर्ष विधान सभा एवम आगामी वर्ष लोकसभा चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शोभा शर्मा ने विधान सभा प्रभारियों की घोषणा की है। विधान सभा एवम लोकसभा में बड़ी जीत हासिल करने के लिए महिला मोर्चा ने ठोस रणनीति के तहत प्रभारियों की सूची जारी की है। मोर्चा अध्यक्षा शोभा द्वारा प्रदेश महिला मोर्चा की अनुमति से स्थानीय संगठन की रायशुमारी के जरिए जारी प्रभारियों की सूची में लैलूंगा में गीतांजली पटनायक सह प्रभारी लेकेश्वरी सिदार धर्मजयगढ़ में अंकिता चौधरी रायगढ़ में गोपिका गुप्ता सह प्रभारी अनुषा कातोरे खरसिया में बेबी ठाकुर सह प्रभारी अर्चना अग्रवाल को शामिल किया है वही महिला मोर्चा मंडल प्रभारीयो की सूची में लैलूंगा से अंकिता चौधरी सह प्रभारी रविता मुंडा मुकड़ेगा से गीतांजलि पट्नायक सह प्रभारी स्नेहलता सिदार राजपुर से प्रभारी गंगोत्री सह प्रभारी शकुंतला भगत तमनार से आरती सिंग सह प्रभारी ममता साहू, रोडो पाली से दमयंती गजरे सह प्रभारी रेखा राठिया संबलपुरी से चंपा माली सह प्रभारी कांति चौहान धरमजयगढ़ से लोकेश्वरी सिदार,सह प्रभारी देव मती राठिया बांका रुमा से रोहिणी चंद्रा ,सह प्रभारी कौशल्या ठाकुर घरघोड़ा से श्रीमती सरिता ठाकुर, सह प्रभारी अहिल्या साहू कुडुम केला से अनुषा कातोरे सह प्रभारी सहोदरा साव छाल से बिना चौथाहा सह प्रभारी लाल राठिया रायगढ़ शहर से रेनू साहू सह प्रभारी निशा शुक्ला चक्रधर नगर से अंजू शर्मा सह प्रभारी कुमारी सहिस लोइंग से लक्ष्मी विश्वास सह प्रभारी कुमुदिनी कोड़ातराई से अंजना ठाकुर सह प्रभारी महिमा चौधरी ,पुसौर से सविता उपाध्याय सह प्रभारी सोमती सिद्धार्थ खरसिया नगर से बेबी ठाकुर सह प्रभारी प्रमिला ठाकुर महका से अर्चना अग्रवाल सह प्रभारी लोकेश्वरी द्वारिका जोबी से मंजू ठाकुर सह प्रभारी राजकुमारी राठिया चपले से अस्मिता बंजारे सह प्रभारी सावित्री साहू रायगढ़ पश्चिम से सरिता चौहान सह प्रभारी अनसूईया भट्ट सुपा से राधा पटेल सह प्रभारी सहोदरा बरेठ को दायित्व दिया गया है ।