लोकतंत्र नहीं कांग्रेस का समूचा अस्तित्व ही खतरे में है – उमेश अग्रवाल

गिरीश देवांगन के आरोपों का जिला भाजपाध्यक्ष ने दिया करारा जवाब

रायगढ़ । लोकतंत्र खतरे में है, सवाल पूछना अपराध हो गया, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन की प्रेस वार्ता में इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा मां- बेटे के परिवार की इस पार्टी का वर्चस्व खत्म हो रहा है । खतरे में लोकतंत्र नही बल्कि कांग्रेस का समूचा वज़ूद ही खतरे में है । उमेश अग्रवाल में गिरीश देवांगन से पूछा यदि कांग्रेस को देश की लोक तांत्रिक व्यवस्थाओं पर भरोसा नहीं रहा तो राहुल गांधी भारत को जोड़ने के लिए पद यात्रा की नौटंकी क्यों कर रहे है ? प्रधानमंत्री रहते उनकी दादी को सजा सुनाई गई तो देश में आपातकाल लागू कर दिया गया। पूरे देश का लोकतंत्र कैद हो गया । अडानी को लेकर पूछे गए सवालों का उत्तर पूर्वोत्तर के चुनाव परिणामों ने दे दिया । सूबे के मुखिया भूपेश बघेल बयान देते है कि राम मंदिर कोर्ट के आदेश के जरिए बना है। उमेश अग्रवाल ने स्मरण दिलाया कि राहुल की सदस्यता भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाए नियमों के तहत हुई है । क्या भूपेश बघेल सुप्रीम कोर्ट के नियमो का सम्मान नही करते ? दो साल की सजा पर सांसद की सदस्यता समाप्त किए जाने के यूपीए द्वारा जारी अध्यादेश को राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री मन मोहन सिंह को कोसते हुए फाड़ दिया था । आज वे किस मुंह से लोकतंत्र खतरे की बात करते है ? भाजपा ने दो सीटो से पूर्ण बहुमत का सफर तय किया है । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा जनता की शक्ति ने भाजपा को इस मुकाम तक पहुंचाया है और देश से राजतंत्र परिवार तंत्र को खत्म किया है । यही बात कांग्रेस को रास नहीं आ रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *