जब खेड़ा को जमानत मिली तब न्यायपालिका सही थी या गलत- उमेश अग्रवाल

गांधी परिवार को सजा मिली तो लोकतंत्र खतरे में कैसे ? जिला भाजपाध्यक्ष ने किया सवाल
रायगढ़ । गांधी परिवार को सजा मिलते ही देश का लोकतंत्र खतरे के कैसे आ गया यह सवाल पूछते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा मोदी जी पर अपमानजनक टिप्पणी के मामले में कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने पर कांग्रसियों के कहा टाइगर जिंदा है और आज सजा सुनाते ही कांग्रेस का टाइगर दुम दबी हुई बिल्ली कैसे बन गया । भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा यदि कांग्रेस कहती है कि भाजपा पर हमला देश पर हमला नही है तो गांधी परिवार को सजा मिलने ही देश का लोकतंत्र कैसे खतरे में आ गया ? नेशनल हेराल्ड मामले में मां- बेटे जमानत पर बाहर है और आज राहुल गांधी पिछड़े वर्ग से जुड़ी जाति पर अपमानजनक टिप्पणी हेतु सजायाफ्ता हो गए । विदेशों में जाकर न्यायपालिका पर नियंत्रण नही होने का बयान देने वाले राहुल भूल गए देश में उनकी पार्टी की हुकूमत समाप्ति की ओर है जनता की शक्ति ने उनका नियंत्रण समाप्त किया है । देश के लिए बार बार खून बहाने की याद दिलाने वाले गांधी परिवार को आईना दिखाते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा इसी देश के लिए भगत सिंह राजगुरु बिस्मिल्ला खां लाला लाजपत राय सुभाष चंद्र बोस ने भी उतना ही लहू बहाया लेकिन उनके परिवार जन आज गुमनामी का जीवन जी रहे है । देश का लोकतंत्र गांधी परिवार की बपौती नहीं है ।