मोदी की आलोचना को लेकर भक्त चरण दास पर बिफरे ओपी चौधरी

रायगढ़ । भक्त चरण दास की टोली द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना पर प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी बिफर गए और उनकी तुलना मानसिक रोगी से करते हुए कहा मानसिक रोगियों का इलाज आगरा रांची में होता है l यदि वहां जाने में किसी तरह की परेशानी हो तो इलाज हेतु छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी मानसिक रोगियों के मुफ्त इलाज की सुविधा है । भक्त चरण दास की मौजूदगी में उनकी टीम द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी सरकार पर आरोप लगाए है जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनैतिक मंत्र है । ना खाऊंगा ना खाने दूंगा । उन पर टिप्पणी करने के पहले अपने गिरेबा में झांके ।
ओपी चौधरी ने कहा पांच दशकों से नरेंद्र मोदी जी राजनीति के जरिए जनता की सेवा कर रहे है । गुजरात प्रमुख के रूप में 21 सालो से अपनी जिम्मेदारियां निभाने वाले मोदी जी बतौर राष्ट्र प्रमुख अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं । राजनीति के इस लंबे सफर में उन्होंने राजनीति के एंटी इंकमबेसी को प्रो कंबेसी में बदल कर नया इतिहास रचा है । उनकी लोकप्रियता का ग्राफ तेजी से बढ़ा है । मोदी जी के संगे संबंधीयो में कोई कोई पतंग बेचता है तो कोई ठेला चलाता है कोई मंत्रालय में छोटी मोटी नौकरी के जरिए जीवन यापन कर रहे है । 2G 3G और जीजा जी से जुड़े लोग इन बातो को नही समझ सकते । भक्त चरण दास को छत्तीसगढ़ को गौर से देखने की सलाह देते हुए कहा खाने खिलाने वाले लोग कांग्रेस की भ्रष्ट संस्कृति से जुड़े हुए है ।छत्तीसगढ़ के छापों निकल रहे सोना व करोड़ों रुपयों को लेकर भी सवाल उठाया । इस भ्रष्ट संस्कृति की वजह से प्रदेश में कई लोग जेल के सलाखों के पीछे हैं ।