भाजपाई जनता से दूर, इसलिए नहीं नजर आ रहा विकास – कांग्रेस


विधायक के निवास घेरने और सवाल पर कांग्रेस का पलटवार

रायगढ । योजनाओं और विकास के मुद्दे पर बीजेपी की ओर से किये जा रहे विधायक निवास के घेराव और सवाल पूछने के पोस्टर जैसे पॉलिटिकल स्टंट पर तंज कसते हुए जिला कांग्रेस ने इसे सरकार की बढ़ती लोकप्रियता पर विपक्ष की खीझ बताया है। पार्टी की ओर से बयान जारी करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता हरेराम तिवारी ने कहा कि बीजेपी विपक्ष मे होकर भी जनता से इतनी दूर हो गई है कि भाजपा के नेता विकास की दुहाई देकर विधायकों को निशाना बनाने का षडयंत्र रच रहे हैं जो जनता और सरकार के मध्य विकास की सबसे विश्वसनीय कड़ी हैं।
वरिष्ठ प्रवक्ता हरेराम तिवारी ने कहा कि जिनके पास डेढ़ दशक तक सरकार चलाने के बावजूद आगामी चुनाव के लिए कोई मॉडल तक नहीं है ऐसे डंपर पार्टी के नेता देश भर मे चर्चित छ ग. मॉडल की सरकार मे विकास की झलक खोज रहे हैं। तिवारी ने कहा कि भाजपा के असरदार नेताओं को बीजेपी सांसद से सवाल पूछना चाहिए कि रायगढ़ से अधिक सांसद मद जशपुर मे क्यों खर्च हो रहा है ? चार पंचवर्षीय भाजपा सांसद के राजनैतिक दम खम का मनमाना कारोबारी फायदा उठाने वाले नेताओं की बदौलत विकास की दौड़ मे पिछड़े रायगढ़ पर बीजेपी मौन क्यों है?हरेराम तिवारी ने कहा कि सरकार के द्वारा जिले मे कराये जा रहे तमाम विकास कार्य व लाभार्थी योजनाओं के क्रियान्वयन का सबसे असरदार और जिम्मेदार चेहरा स्थानीय विधायक ही हैं,जिनकी सक्रियता से शासन की दर्जनों योजनाएं जनता तक भली भांति पंहुच रही हैं।विकास की तस्वीर गांव से लेकर शहर तक शिक्षा , स्वास्थ्य समेत तमाम लोकहितैषी कार्यों मे नजर आ रही है,लेकिन जनता से दूर भाजपाईयों को यह नजर नहीं आ रही। तिवारी ने कहा कि भले ही सरकार के न्याय योजना और बढ़े समर्थन मूल्य समेत मोबाईल मेडिकल की सुविधा भाजपा के नेता भरपूर ले रहे हैं लेकिन बघेल की लोकप्रिय नीतियों का फीडबैक अपने संगठन से ना लेकर राजनीति चमकाने सस्ते हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। हरेराम तिवारी ने कहा कि रायगढ समेत प्रदेश भर की जनता सरकार की योजनाओं और नीतियों से लाभान्वित हो रही है,तो चुनावी साल मे भी मुद्दों से दूर भाजपा के नेता कभी पदयात्रा तो कभी विधायक निवास के घेराव कर अपनी विपक्षी भूमिका को सक्रिय दर्शाने मे जुटे हैं।जबकि वास्तविकता यह है कि रायगढ़ समेत जिले की सभी विधानसभाओं मे बीजेपी के पास चेहरे का ऐसा अभाव अब तक बना हुआ है कि हर कोई खुद को पोस्टर मे असरदार दिखाकर दावेदारी मे लगा नजर आ रहा है। तिवारी ने कहा कि वास्तविकता मे सीएम बघेल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं और राज्य में नक्सली घटनाओं में कमी के अलावा लोगों में छत्तीसगढ़ी पहचान जगाने का भी काम किया है। इसके अलावा भाजपा अपने पक्ष में माहौल बनाने में भी सफल नहीं रही है।भाजपा के पास अगर कुछ है तो वह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा और उनकी सरकार की योजनाएं हैं। यहां तक कि चुनाव मे भी गुजरात मॉडल की चर्चा है जबकि छत्तीसगढ़ मे भूपेश का छत्तीसगढ़िया मॉडल दुनिया भर मे धूम मचाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *