कांटापाली मे भव्य संकीर्तन और मेले का आयोजन

शिवानंद आश्रम मे महाशिवरात्रि पर रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय यज्ञ
रायगढ़ । आगामी 18 फरवरी को विशेष संयोग मे मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि पर जिले की ओडिशा सीमा शिवानंद ग्राम राजघाट एम कांटापाली स्थित स्वामी शिवानंद जागृति आश्रम मे तीन दिवसीय भव्य यज्ञ,पूजन व शिवरात्रि मेले का आयोजन किया गया है। 17 फरवरी से आरंभ शिव आराधना का अनवरत निर्बाध आयोजन का समापन 19 फरवरी को महाप्रसाद वितरण के साथ होगा।
आयोजन के विषय मे दिव्यजीवनसंघ शाखा के संयोजक व स्वामी शिवानंद जागृति आश्रम के संस्थापक जगदीश मेहर ने जानकारी दी कि महाशिवरात्रि पर्व के एक दिन पहले 17 फरवरी को प्रातः 9 बजे से कांटापाली आश्रम मे कलश यात्रा के साथ शिव पूजन आरंभ होगा। इसी क्रम मे 18 फरवरी को रुद्राभिषेक व महामृत्युंजय मंत्र यज्ञ का आयोजन होगा। साथ ही संध्याकाल मे महादीप प्रज्वलन कर रात्रि जागरण के दौरान सत्संग,भजन,संकीर्तन किया जाएगा।श्री मेहर ने बताया कि तीन दिवसीय महाशिवरात्रि पूजन उत्सव का समापन 19 फरवरी को पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ होगा। शिवानंद जागृति आश्रम के समस्त सेवादारों ने श्रद्धालु भक्तगणों से अधिकाधिक संख्या मे महाशिवरात्रि पर्व पर कांटापाली आश्रम मे आयोजित विशेष शिव पूजन तथा यज्ञ मे शामिल होकर शिव कृपा प्राप्त करने का आग्रह किया है।