शहर के मुख्य मार्गों के सड़को का किया जा रहा पेचवर्क कार्य

बेटी बचाओ चौक से सत्तीगुड़ी चौक से होते हुए हंडी चौक तक के कार्य का हुआ शुभारम्भ….
रायगढ़ । रायगढ़ नगर निगम द्वारा शहर के प्रमुख 15 सड़कों का स्टीमेट बनाया गया जो लगभग तीन करोड़ का है प्रथम चरण आज शुभारंभ करते हुए शहर के व्यस्ततम मार्ग स्टेशन चौक से सत्तीगुड़ी चौक हंडी चौक तक का कार्य किया जा रहा है
नगर निगम के ई ई नित्यानंद उपाध्याय ने बताया कि निगम आयुक्त संबित मिश्रा के निर्देशानुसार शहर के बड़े-बड़े गड्ढों के लिये पेचवर्क कार्य शुरुआत किया गया हैं सीसी रोड के लिए कम से कम 7 दिन मार्गों को ब्लॉक करना पड़ता है इसलिए डामरीकरण करा कर पेच वर्क काम करा रहे हैं शहर भर की सड़कों का लागत करीब 3 करोड़ का है आज इस काम की शुरुआत की गई है जिसमें हंडी चौक से सी मार्ट लागत 9.34,हंडी चौक से सत्तीगुड़ी चौक लागत 7.20,सत्तीगुड़ी चौक से बेटी बचाव चौक लागत 15.07 है ठेकेदार यदि कार्य को समय सीमा के अंदर करते हैं तो सड़कों का कार्य फरवरी-मार्च तक समाप्त हो जाएगा।






