आईपीएस अभिषेक ने फिर से बढ़ाया रायगढ़ का मान….पाया विशेष पुलिस सेवा का सम्मान….

रायगढ़। शहर के माटीपुत्र आई.पी.एस. अभिषेक अग्रवाल ने विशेष पुलिस सेवा हेतु सम्मान हासिल कर फिर एक बार रायगढ़ को गौरवान्वित किया है।

उल्लेखनीय है कि अंचल के प्रतिष्ठित आयकर अधिवक्ता, अग्रचिन्तक व समाजसेवी बाबूलाल अग्रवाल के सुपुत्र अभिषेक अग्रवाल उत्तरप्रदेश में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर सेवारत हैं और वर्तमान में कमिश्नररेट प्रयागराज में पदस्थ हैं। उन्हें पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान हेतु गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (रजत) प्रदान कर सम्मानित किया है। उनकी इस विशिष्ट उपलब्द्धि ने रायगढ़ को भी गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्द्धि पर अग्रवाल मित्र सभा-रायगढ़, इनकम टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन, रायगढ़ सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित अनेक लोगों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *