मनरेगा भुगतान के लिए भटक रही ग्रामीण जनता – उमेश अग्रवाल

रायगढ़ । सरकार की खस्ता माली हालत पर सवालिया निशान लगाते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा मनरेगा का भुगतान के लिए गरीब ग्रामीण चक्कर काटने पर मजबूर है । ग्राम पंचायत बरपाली के महुआपाली निवासी वृद्धा की व्यथा का उल्लेख करते हुए भाजपा नेता नें कहा बुजुर्ग महिला को चक्कर कटवाते अधिकारियों का दिल नही पसीज रहा । मनरेगा योजना के तहत निर्मित तालाब निर्माण में ढोई गई मिट्टी के भुगतान हेतु चक्कर कटवाए जा रहे है । एक साल से दर्जनों मजदूरों का भुगतान रुका हुआ है । जनपद के अधिकारी एक साल मजदूरों को आश्वासन का झुनझुना थमा रहे है । 60 वर्षीय बुजुर्ग पीड़ित महिला पार्वती ने 2021 के दौरान उनके गांव में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण में मिट्टी ढोने का कार्य किया था । उसके साथ दर्जनों मजदूरों ने एक माह तक मिट्टी ढोने का कार्य किया लेकिन आज तक उन्हे मजदूरी नहीं मिल पाई । उमेश अग्रवाल ने कहा यह सरकार गरीबों के हितैषी होने का दावा करती है जबकि जमीनी सच्चाई इससे भिन्न है । बुर्जुग महिला द्वारा की गई मेहनत का वेतन देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है ये किस मुंह से गरीबों का भला करेगी ? स्थानीय विधायक प्रकाश नायक को गरीबों की समस्या नजर क्यों नही आती यह समझ से परे है । मजदूरों के खाते में भुगतान आएगा बोलकर बार बार टाला जाना गरीबों के साथ अन्याय है जिला प्रशासन को मनरेगा के तहत किए गए कार्यों का अविलंब भुगतान करना चाहिए । जिला धिकारी की अनुपस्थिति की वजह से अधीनस्थ विभागो के अधिकारियों को उमेश अग्रवाल ने बेलगाम बताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *