पुसौर के अभिनव विद्या मंदिर हाईस्कूल में भाजपा नेता विकास ने फहराया तिंरगा

संबोधन में कहा कि मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर

रायगढ़। आज 74 वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर रायगढ़ विधानसभा के पुसौर मंडल के ग्राम कोड़़पाली स्थित अभिनव विद्या मंदिर हाई स्कूल में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल रायगढ़ के युवा भाजपा नेता विकास केडिया द्वारा तिंरगा फहराया गया।
इस दौरान युवा भाजपा नेता श्री केडिया ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष होने की वजह से यह साल पूरे भारतवर्ष के लिए बेहद अहम है। प्रत्येक देशवासियों को गर्व होना चाहिए कि आज भारत की कीर्ति और गौरव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पूरी दुनिया में फैल रही है और हमारा देश भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं।

आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जनपद सदस्य गौरांग साव,स्कूल समिति अध्यक्ष किरन गुप्ता, उपाध्यक्ष कालाचंद गुप्ता , प्रेमानंद गुप्ता,युवा क्लब विनोद पंडा,प्रधान पाठक बिशीकेशन गुप्ता,प्राचार्य विद्याधर साव,भाजपा अजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शशिभूषण चौहान, भाजयुमो जिला मिडिया प्रभारी अंकित मिश्रा,भाजयुमो नेता अमन वैष्णव , भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष दुखनाशन गुप्ता, भाजयुमो मंडल महामंत्री अविनाश गुप्ता व दुर्गेश मालाकार, भाजयुमो सोशलमीडिया प्रभारी रोहन साव ,दिनेश गुप्ता, विनोद पंडा, नित्यानंद गुप्ता, नकुल गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, संजय मेहर, त्रिनाथ गुप्ता, रोशन गुप्ता, ईमरान खान, फरीद खान, जयमंगल गुप्ता, मधुसूदन गुप्ता,आकाश गुप्ता , शिक्षकगण, छात्र छात्राओं सहित शतकाधिक ग्रामवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *