रूपहले पर्दे पर निखरेगा छत्तीसगढ़ का सौंदर्य….फ़िल्म सिटी निर्माण की कवायद आरम्भ…

महासमुंद । विगत शुक्रवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार गौरव द्विवेदी और उप संचालक संस्कृति उमेश मिश्रा ने महासमंुद जिले के ग्राम बिरबिरा और ग्राम जोरातराई, तुरंगा, दर्रीपाली और अमोरी में फिल्म सिटी के लिए जमीन देखी। ये जमीन बड़े झाड़ जंगल और घास की है। उनके साथ अपर कलेक्टर महासमुंद दुर्गेश कुमार वर्मा साथ थे।
मालूम हो कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ कला को प्रोत्साहित करने के साथ अन्य युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से फिल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया है। संस्कृति विभाग द्वारा फिल्मों के संबंध में नीति का खाका तैयार किया गया है। संस्कृति विभाग ने फिल्म निर्माण सेल का गठन किया है। फिल्म सिटी बनने से राज्य के बहुरंगी संस्कृति के संरक्षण के साथ यहां के लोग कलाकारों, साहित्यकारों, शिल्पकारों सहित अनेक लोगो को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
फिल्म सिटी में छत्तीसगढ़ कलाकारों एवं फिल्म से जुड़े लोगों को अभिनय, वादन, गायन, लाईटिंग, साउण्ड आदि का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था भी रखी जाएगी।