जिले में भाजपा की छवि निखारने में गणेश के लेखनी की अब होगी सक्रिय भूमिका

■ जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी बने श्री अग्रवाल, मित्रों शुभचिंतकों ने जताई खुशी
रायगढ़ । एक लंबे अरसे से अपनी पैनी कलम से सोशल मीडिया में भाजपा के पक्ष में उम्दा प्रदर्शन कर रहे पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार गणेश अग्रवाल को प्रदेश भाजपा ने रायगढ़ जिला भाजपा का मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है ।
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष किरण सिंह देव की सील मोहर और प्रदेश संगठन मंत्री पवन देव साय की सहमति से जारी इस मनोनयन की जिला भाजपा के अध्यक्ष अरुणधर दीवान ने घोषणा की है । गणेश अग्रवाल लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं और लेखन के धनी भी हैं। सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी वे अपनी एक अलग छवि बनाये हुए हैं। लंबे समय से वे बीजेपी के पक्ष में लेखन कार्य करते आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उनके धुरंधर लेखन क्षमता ने बड़े नेताओं का ध्यान खींचा और प्रदेश बीजेपी ने उनकी नियुक्ति को समर्थन दिया है । जिला मीडिया प्रभारी जैसे पद की अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।
वरिष्ठ पत्रकार गणेश अग्रवाल को स्थानीय राजनैतिक हालातों की बेहतर समझ है । उन्हें मीडिया प्रभारी बनाए जाने से जिला भाजपा और मीडिया के बीच आपसी संवाद को जहां और अधिक प्रगाढ़ता मिलती है, वहीं भाजपा के पक्ष को वे और अधिक संजीदगी के साथ समाचार पटल पर रख पाएंगे , ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है ।
गणेश अग्रवाल के भाजपा के मीडिया प्रभारी बनने पर उन्हें उनके इष्ट मित्रों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त की है ।








