छत्तीसगढ़ महतारी को हजारों करोड़ के कर्ज तले दबाने का काम किया है भूपेश सरकार ने….

भूपेश बघेल सरकार घोटालों की सरकार है – विकास केडिया

रायगढ़। सक्ती विधानसभा प्रभारी व रायगढ़ जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश की कांग्रेस शासित भूपेश बघेल सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूपेश सरकार , घोटालों की सरकार है और 2018 जब से भूपेश सरकार सत्ता में आई है तब से लगातार ये सरकार नित नए घोटाले को अंजाम दे रही है जिससे हमारी छत्तीसगढ़ महतारी करोड़ों रुपए के कर्जों के बोझ तले दब गई हैं।

आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि कोयला परिवहन व लेवी घोटाला , चावल घोटाला , डीएमएफ की राशि में हेराफेरी और अब 2000 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले के सामने आने के बाद और इसमें ईडी और सीबीआई की ताबड़तोड़ कार्यवाही व गिरफ्तारियों से साफ हो गया है कि भूपेश बघेल सरकार को छत्तीसगढ़ महतारी के हित और गौरव से कोई सरोकार नहीं है और उनके लिए छत्तीसगढ़ महतारी महज एक एटीएम बनकर रह गई है जहां ये लोग करोड़ो रुपए के भ्रष्टाचार को अंजाम देकर अपनी तिजोरी को भरने में लगे हैं।

श्री केडिया ने आगे यह भी कहा कि एक तरफ भूपेश बघेल छग के गरीबों और किसानों के मसीहा होने का दावा करते हैं और दूसरी तरफ भूपेश बघेल सरकार गरीबों के लिए कोरोनाकाल में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा भेजे गए करोड़ों रुपए के चावल तक को डकार गई , वही शराबबंदी को घोषणा कर सत्ता में आने वाली भूपेश सरकार ने हद तो तब कर दिया जब कोरोनाकाल के भयंकर त्रासदी के दौर में शराब की घर पहुंच सेवा तक शुरू कर दी। लेकिन अब अब ईडी के खुलासे और जांच पड़ताल के बाद अब पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि शराब को होम डिलीवरी के साथ शराब बिक्री को प्रोत्साहित करने वाली भूपेश बघेल सरकार की मंशा दरअसल करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम देना था।

आगे भाजपा नेता श्री केडिया ने यहां तक कहा कि अब प्रदेश की जनता समझ गई है कि भूपेश बघेल और उनकी घोटालेबाज मंडली बीते साढ़े चार सालों से राज्य की गरीब जनता के हक को मारकर सिर्फ घोटाले पर घोटाले करती रही है और इस सरकार को छत्तीसगढ़ महतारी के यश सम्मान और गरिमा से कोई सरोकार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *