विहिप के बंद को जिला भाजपा का पूर्ण समर्थन – उमेश अग्रवाल

रायगढ़ । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने विश्व हिंदू परिषद द्वारा आहूत किए गए प्रदेश व्यापी बंद को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल के निर्मम हत्या की घटना हृदय को विचलित करने वाली है । जिले के व्यापारियों से जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने अनुरोध करते हुए कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रख बंद का नैतिक समर्थन करे ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो सके । घटना की विस्तार में जानकारी देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि
मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल द्वारा नुपुर शर्मा के समर्थन मे डीपी लगाए जाने पर उनकी हत्या कट्टर इस्लामिक जिहादी मानसिकता से जुड़े मोहम्मद रियाज व मोहम्मद गौस द्वारा कर दी गई । दोनों हत्यारों ने घटना का जिक्र करते हुए बकायदा वीडियो वायरल किया और देश के प्रधान मंत्री की हत्या की धमकी देते हुए अखंड भारत की संप्रभुता को चुनौती दी गई । इस घटना से समाज में आक्रोश व्याप्त है । राजस्थान की गहलोत सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैए पर भी आक्रोश जताया । कांग्रेस सरकार की सरपरस्ती में ही ऐसे जिहादी मुस्लिम संगठनों से जुड़े आतंकियों की गतिविधियां किस तरह विस्तारित हो जाती है । आम आदमी की आजादी पर आपातकाल का पहरा लगाने वाली कांग्रेस सरकार ने कश्मीरी पंडितो की निर्मम हत्या को रोकने का प्रयास नही किया बल्कि उन्हें अपने देश से पलायन करना पड़ा और कांग्रेस यह सब कुछ देखती रही l बाटला हाउस आतंकी घटना पर आतंकियों की मौत पर आंसू बहाने वाली कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के आंसू निरीह दर्जी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या पर कैसे सूख गए ? इसका जवाब कांग्रेस को अवश्य देना चाहिए । हिंदूओ के प्रति कांग्रेस की बेरुखी जगजाहिर है । भाजपा कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक संविधान एक राष्ट्र की भावना का सम्मान करती है । लघु ट्रेलर व्यवसाई कन्हैयलाल की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए जिला भाजपा उमेश अग्रवाल ने कहा कि मुल्क के अंदर पाकिस्तान की तालिबानी मानसिकता को किसी भी कीमत पर प्रश्रय नही दिया जा सकता । भाजपा यह विश्वास दिलाती है कि उनकी सरकार आने पर वह व्यापारियों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराएगी जहां जहां भाजपा की सरकारें है वहां शांति पूर्ण व भयमुक्त वातावरण का माहौल इसका प्रमाण भी है ।