हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई महावीर जयंती

★ जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

रायगढ़ । सकल जैन समाज द्वारा महावीर जन्म कल्याणक पर्व परम्परागत श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर प्रातः 8 बजे दरगोपारा स्थित श्वेताम्बर जैन मंदिर से भगवान महावीर स्वामी जी की भव्य शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गयी। शोभायात्रा में भगवान महावीर के अहिंसा तथा जियो और जीने दो के संदेश को नारों द्वारा जन-जन तक पहुंचाया गया। यह शोभायात्रा सत्तीगुड़ी चौक, हंडी चौक, गद्दी चौक , सुभाष चौक, गांधी प्रतिमा होते हुये नाचते-गाते दिगम्बर जैन मंदिर पहुँची। यहाँ प्रभु की बेदी पर मत्था टेकने के पश्चात शोभायात्रा स्टेशन चौक होते हुये वापस श्वेताम्बर जैन पहुंची और विराम लिया। शोभायात्रा के मार्ग में लॉयनेस क्लब, हरीश मेहता परिवार, गुरुसिंह सभा रायगढ़, मेहता पेट्रोल पंप एवं दिगम्बर जैन समाज द्वारा फ्रूटी, गन्ना रस, बटर मिल्क आईसक्रीम व ठंढा पेय वितरित कर जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। अंत में श्वेताम्बर जैन मंदिर में प्रसाद वितरित किया गया।

इसके पश्चात श्वेताम्बर मंदिर में स्नात्र पूजा की गयी एवं दोपहर को सकल जैन समाज ने इकट्ठे भोजन प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में प्रभु की स्तुति में भजन-भावना की गयी और एक सौ आठ ज्योति से भगवान जी की आरती की गयी। सभी कार्यक्रमों में श्वेताम्बर , दिगम्बर व तेरापंथी जैन समाज के महिला- पुरुषों व बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। सकल जैन युवक मित्र मंडल ने ऊर्जा के साथ सभी व्यवस्थाओं का सुचारू संयोजन किया। सकल जैन समाज ने पुलिस प्रशासन के कर्मचारियों, सभी सहभागियों व संस्थाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उल्लेखनीय है कि आज महिला जैन संघटना द्वारा जीव-दया निमित्त नीलांचल भवन के सामने स्थित गौशाला में गायों को चारा वितरित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *