नफ़रत मिटाने व प्यार एवं भाईचारे को बढ़ाने हाथ से हाथ जोडो यात्रा पहुंची वार्ड क्रमांक 28

रायगढ़ 15 फरवरी ।
रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के निर्देशानुसार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मदन महत के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोडो यात्रा वार्ड पार्षद राकेश तालुकदार की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 28 पहुंची जहां पंजीरी प्लांट से यात्रा डी जे की धुन और गगन भेदी नारों के साथ एम.आई .सी .सदस्य संजय चौहान के देशभक्ति व महंगाई के व्यंग गीतों के साथ नफरत हटाने और प्यार बढ़ाने के संदेश को लेकर वार्डवासियों के घरों तक पहुंची। जहां अपने वक्तव्य में अनिल शुक्ला ने कहा की बीते 8 सालों में देश मे स्वार्थ की राजनीति चल रही है और चारों तरफ नफरत ही नफरत दिखाई पड़ रही है ऐसे में हम यह हाथ से हाथ जोडो यात्रा लोगों के दिलों की दूरियां हटाने और साम्प्रदायिक सद्भवना बढ़ाने के उद्देश्य से कर रहे हैं।उन्होंने कहा साम्प्रदायिक सद्भाव को सृजन का मौलिक नियम माना जाता है क्योंकि यह लोगों को बांधने में मदद करता है। कोई भी इंसान कभी भी पूरी तरह से हिंसा या असामंजस्य की स्थिति में रहना पसंद नहीं करेगा। इस प्रकार नागरिकों की भलाई, शांति और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव की आवश्यकता होती है। साम्प्रदायिक सद्भाव का अर्थ है कि सभी धर्मों, जाति, पंथ और नस्ल के लोगों में एक दूसरे के प्रति सहिष्णुता और श्रद्धा की भावना विकसित हो।यही हमारी पार्टी की विचारधारा है। उन्होंने कांग्रेस की माननीय भूपेश बघेल की सरकार की सफलता की बात करते हुए बताया कि बीते वर्षों में कोरोना की वजह से दहशत और लॉकडाउन में प्रदेश सरकार के सामने अनेक चुनौतियां आई पर जिस तरह से समय का पहिया आगे बढ़ता गया, ठीक वैसे ही छत्तीसगढ़ में विकास का पहिया चुनौतियों के बीच कभी थमा नहीं। प्रत्येक मुश्किलों और बाधाओं में भी छत्तीसगढ़ की सरकार जनता के लिये, जनता के साथ खड़ी रही। अपनी योजनाओं और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से सम्मान हासिल करने के साथ छत्तीसगढ़ की देश में अपनी एक अलग पहचान भी बनी जो हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया वहीं केंद्र सरकार इन 8 सालों में वादाखिलाफी और जुमले से देश को गुमराह करती रही, उन्होंने पूरे विश्वास और ऊर्जा से बताया अब 2023 भी हमारा है 2024 भी हमारा ही रहेगा। और आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से हम विधानसभा और लोकसभा दोनों जीतेंगे।
कार्यक्रम को एल्डरमैन राहुल शर्मा ने भी संबोधित किया और कहा कि देश मे इन दिनों महंगाई सबसे ज्वलंत समस्या है , डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट सेवाएं महंगी हो गई हैं रसोई गैस व किराना सामानों की कीमत आसमान छू रही है।
और काला धन वापसी और अच्छे दिन का वादा सब झूठा साबित हुआ राहुल शर्मा ने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी की वादाखिलाफी ही इनकी हार का कारण बनेगी।
आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल शुक्ला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, शाखा यादव प्रभारी महामन्त्री शहर कांग्रेस,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, उपेन्द्र सिंह,संजय चौहान,संतोष चौहान, हरेराम तिवारी,आशीष जायसवाल,लक्ष्मण महिलाने,शकील अहमद सेवादल प्रमुख संगठक,राहुल शर्मा एल्डरमैन,यशोदा कश्यप,आशीष इजरदार,राकेश तालुकदार,शिव पांडेय,विमल यादव,सैय्यद इम्तियाज,दीपक,राजेंद्र यादव,दुष्यंत देवांगन,मनोरंजन नायक,भरत तिवारी,प्रदीप मिश्रा,अरुणा मेश्राम,सुदेश लाला, संतोष कुमार,हेमंत ठाकुर,मिंटू मजीद,वकील अहमद सिद्दकी,तीज लाल बरेठ,मिर्जा अहमद बेग,अभिनव पटनायक,जतीराम यादव,राम यादव सहित अन्य कांग्रसजन उपस्थित थे।