ब्लेक मेल करने विरोध की ओछी राजनीति कर रही कांग्रेस

काली सूची वाले किस मुंह से लगा रहे निगम पर लगा रहे भ्रष्टाचार का आरोप – पार्षद द्वय अन्नू , ज्योति

कांग्रेस कार्यकाल में घटिया निर्माण की वजह से ब्लैक लिस्टेड हुई थी शौर्य कंस्ट्रक्शन

रायगढ़ । निगम पर भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ युवक कांग्रेस द्वारा सौंपे ज्ञापन के मामले में पलट वार करते हुए
महिला पार्षद द्वय ज्योति यादव अन्नू सारथी ने युवक कांग्रेस पर विरोध की ओछी राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया है। वार्ड नंबर 8 की महिला पार्षद ज्योति यादव वार्ड नंबर 11 की महिला पार्षद अन्नू सारथी ने जानकारी देते हुए कहा कांग्रेस कार्यकाल में संबलपुरी में गौठान का कार्य ठेका फर्म शौर्य कंस्ट्रक्शन द्वारा हासिल किया गया था । शर्तों के उल्लंघन की वजह से यह फर्म निगम द्वारा ब्लैक लिस्टेड कर दी गई। यह फर्म युवक कांग्रेस संगठन से जुड़े किसी पदाधिकारी की बताई जा रही है । शहर सरकार बदलने पर कांग्रेस नेता ने अपनी फर्म के ब्लैक लिस्टेड होने की वजह से बाहर की एक फर्म पर किसी तरह हक जमा कर काम हासिल कर लिया गया। बाहर की इस कंपनी को मेरिन ड्राइव एवं वार्ड नंबर 26 में काम भी मिले है। सरकार बदली लेकिन घटिया निर्माण की मानसिकता नहीं बदली । ये सभी काम गुणवत्ता विहीन पाए जाने पर निगम द्वारा कार्य सुधारे जाने हेतु नोटिस जारी की गई। जिससे बौखलाकर घटिया निर्माण छिपाने कथित युवक कांग्रेसी अर्नगल आरोप लगा कर प्रेशर पॉलिटिक्स की ओछी राजनीति कर रहा है। महिला पार्षदों ने कहा पहली बार निगम क्षेत्र में विकास कार्यो की बाढ़ सी गई। पहली बार इतने बड़े पैमाने में विकास कार्य तेजी से हो रहे है।कथित युवक कांग्रेस नेता नैतिकता की सीमाएं भूल कर निगम सरकार पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगा रहा है। कांग्रेस की शहर सरकार ने पांच सालो के दौरान विकास की एक ईंट नहीं रखी । भारी मतों से भाजपा ने जीत के साथ बड़े पैमाने में जन हित से जुड़े काम शुरू कर दिए लेकिन कांग्रेस उन पर रोड़ा बनकर खड़ी हुई है। आम जनता कांग्रेस के झूठे विरोध को भली भांति समझती है और कांग्रेस से झूठे बयानबाजी से सावधान रहने का आग्रह करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *