जनशिकायतों के मद्देनजर हटाए गए कोतरा रोड थाना प्रभारी

रायगढ़ । भाजपा की सरकार बनने के बाद एवम ओपी चौधरी के विधायक , मंत्री बनने के बाद जिले के पुलिस विभाग में पहली सर्जरी की गई । ओपी चौधरी के जन दर्शन कार्यक्रम के बाद हुए इस तबादले को आम जनता से मिली शिकायतों से जोड़ कर देखा जा रहा । विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आम जनता की शिकायतों के मद्देनजर कोतरा रोड थाना प्रभारी विजय चेलक का तबादला छाल किया गया वही छाल थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी को खरसिया थाना प्रभारी बनाया गया और खरसिया थाना प्रभारी राकेश मिश्रा को कोतरा रोड थाना प्रभारी बनाया गया । वही लैलूंगा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम को पूंजीपथरा थाना भेजा गया । कोतरा रोड थाना प्रभारी के खिलाफ मिल रही शिकायतों के मद्देनजर ही यह विभागीय फेरबदल किया किया गया है । पुलिस महकमे की इस सर्जरी को राजनैतिक कारणों से जोड़ कर देखा जा रहा है।