भाजपा की सरकार आई तो पीएससी अनियमितताओं की जांच होगी – ओपी

भाजयुमो के नेतृत्व में राजधानी किए गए घेराव में भूपेश सरकार पर जमकर बरसे चौधरी
रायगढ़ । भाजयुमो के नेतृत्व में राजधानी किए गए घेराव के दौरान मंच से प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी भूपेश सरकार पर जमकर बरसे वरिष्ठ नेताओं प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव बृजमोहन अग्रवाल शिव रतन शर्मा भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी विजय शर्मा गौरीशंकर सहित मंच में भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ओपी ने छत्तीसगढ़ के सभी यूवाओ को यह विश्वास दिलाते हुए कहा भाजपा की सरकार आने पर पीएस सी में की गई सभी गड़बडियो की निष्पक्ष जांच कराई जायेगी जिससे यूवाओ को न्याय मिल सके । पीएससी में हुई गड़बड़ी के लिए प्रदेश के दूर सुदूर बस्तर सरगुजा जशपुर रायगढ़ बिलासपुर कोरबा दुर्ग रायपुर महासमुंद शक्ति जांजगीर जिले से आए आक्रोशित यूवाओ ने भीषण गर्मी की परवाह किए बिना सोई भूपेश बघेल सरकार को जगाने भाजपा के साथ कंधे से कंधे मिला विरोध हेतु खड़े हुए है। सभी युवा कार्यकर्ताओं का जोशीला अभिवादन करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री आप चौधरी ने कहा कि सुख सुविधाओं को छोड़ प्रदेश के युवा विपक्ष का धर्म निभाने वाली भाजपा के साथ सड़क की लड़ाई में शामिल है। छत्तीसगढ़ पीएससी एवं यूपीएससी के लिए निरंतर छात्रों की काउंसलिंग करने वाले भाजपा नेता ओपी ने भूपेश सरकार के दौरान पीएससी में हो रही गड़बड़ियों के लिए नाराजगी जताई। जिन छात्रों की काउंसलिंग की थी आज उनके साथ हुए अत्याचार व शोषण के लिए खड़ा होना उनके लिए दुखद है।छत्तीसगढ़ पीएससी की मेरिट लिस्ट में कांग्रेसी नेताओ के रिश्तेदारों चेयरमेन के भाई भतीजा एवम परिवार जनों का नाम आने से संदेह के सवाल उठना वाजिब है। भूपेश सरकार के दौरान साढ़े चार सालो से छत्तीसगढ़ में चल रही पीएससी की भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग तरीके से अनियमिताएं की गई।पुलिस भर्ती के दौरान लगने वाले चिप्स को हटा दिया गया । एस आई की भर्ती प्रक्रिया भी सवालो के घेरे में है। तमाम भर्ती परीक्षाओं में भूपेश सरकार ने छत्तीशगढ़ी यूवाओ को इधर उधर भटकने के लिए मजबूर कर दिया।सरकार के हठधर्मी रवैए की वजह से परेशान युवाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में भूपेश सरकार को सबक सिखाने का निर्णय ले लिया है। पीएससी की परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिका वीडियोग्राफी सहित अन्य मामलो को लेकर भाजपा द्वारा निरंतर पीएससी में पारदर्शिता की मांग की गई। भूपेश सरकार का इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया।
भाजपा के लिए यह कोई राजनैतिक लड़ाई नही बल्कि बल्कि प्रदेश के युवाओं के सुनहरे भविष्य को लेकर किए जा रहे शोषण अत्याचार के खिलाफ लड़ाई है। सवाल उठाने वाले छात्रों की मांग पूरी करने की बजाय उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर पर आक्रोश जताते हुए ओपी ने कहा छत्तीसगढ़ युवा भाई बहनों के साथ यदि इस तरह से अत्याचार होगा तो भारतीय जनता पार्टी उनके हित के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने पर मजबूर होगी ।इसीलिए भारतीय जनता पार्टी भाजयुमो नेतृत्व में भूपेश सरकार को जगाने राजधानी में सड़क की लड़ाई लड़ने एकत्रित हुई है।छात्रों के हक की इस लड़ाई के लिए सरकार चाहे उनके खिलाफ एफ आई आर करे या जेल भेज दे भाजपा इसकी परवाह नही करती।पीएसी के चेयरमेन के दत्तक पुत्र का चयन हुआ । कांग्रेस द्वारा भाजपा की सरकार के दौरान भी पीएससी चेयरमेंन के रिश्तेदारों का चयन होने का आरोप लगाया गया था।
ओपी चौधरी ने इस मंच के जरिए भूपेश बघेल सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा की सत्ता के दौरान पीएससी चेयरमेन ने परीक्षा की प्रक्रिया एवम इंटरव्यू से स्वय को अलग रखने की सार्वजनिक घोषणा की थी भाजपा से तथ्य व दस्तावेजी सबूत मांगने वाली भूपेश सरकार बताए क्या पीएससी के वर्तमान चेयर मेन के दत्तक पुत्र का चयन करने के पहले उन्होंने स्वय को
इंटरव्यू से अलग रखने की सार्वजनिक घोषणा की है या नहीं यदि नही की है तो वे किस मुंह से सबूत मांग रहे । ओपी ने इसे कांग्रेस के भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी निशानी बताया। भाजपा के कार्यकाल के दौरान भी कांग्रेस द्वारा पीएससी परीक्षा में भर्ती को लेकर आरोप लगाए जाने पर समय के पहले पीएसी चेयरमेन को हटाया गया क्योंकि पीएससी में पारदर्शिता भाजपा का राजनैतिक वादा था। आज पीएससी के मौजूदा चेयरमेन पर इतने आरोप प्रत्यारोप लग रहे हैं लेकिन सूबे के मुखिया होने के बाद भी सबूत मांगा जाना हास्यास्पद है। आरोप लगने पर भाजपा ने तात्कालिक चेयरमेन को हटाते हुएं प्रदीप जोशी जैसे काबिल व्यक्ति की ताजपोशी की। उनके कार्यकाल में पीएससी में किए गए सुधारो की देश भर में चर्चा हुई यही वजह है कि आई एस हेतु यूपीएससी की समिति में मोदी सरकार ने प्रदीप जोशी की चेयरमेन बनाया। प्रदीप जोशी जी द्वारा किए गए सुधार पीएससी में मिल के पत्थर साबित हुए । भूपेश बघेल द्वारा दस्तावेजी सबूत मांगे जाने पर ओपी चौधरी ने सार्वजनिक भूपेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वे सूबे के मुखिया हैं सभी दस्तावेज एवम तथ्य उनके हाथों में है इसलिए जांच की सार्वजनिक घोषणा सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भाजपा कार्यकाल के दौरान भी गड़बड़ियों का आरोप लगा रही है। ओपी ने इस मंच से सार्वजनिक घोषणा करते हुए कहा यदि भूपेश बघेल में साहस है तो भाजपा के कार्यकाल के दौरान जारी की गई सूची एवं वर्तमान सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान जारी की गई सूची को मिलाकर सीबीआई जांच की घोषणा करें । आरोप प्रत्यारोप की राजनीति करने वाले भूपेश बघेल सीबीआई जांच से डरते हैं । भाजपा के कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर ईट से ईंट बजा देंगे । छत्तीसगढ़ के युवा भाई बहनों के साथ विशेष जुड़ाव एवम लगाव का जिक्र करते हुए ओपी ने कहा कलेक्टर की परीक्षा देने के पहले की जाने वाली तैयारियों के दर्द को we शिद्दत से महसूस करते है । प्रदेश के युवाओं के दिल में क्या बीत रहा है इसे महसूस करने की बात भी कही । गरीब एवम मध्यमवर्गीय परिवार के लोग जमीन जायदाद खेत सोना बेचकर सुनहरे भविष्य के निर्माण हेतु पीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं।उनके साथ ऐसा अन्याय बर्दाश्त नही किया जा सकता।इस मंच के जरिए ओपी ने विश्वास दिलाते हुए कहा पीएससी की परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ जो भी अन्याय अत्याचार शोषण हुआ है उनके हक की लड़ाई भाजपा पूरी ताकत के साथ हर स्तर पर लड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने कर ओपी चौधरी ने विश्वास दिलाते हुए कहा कांग्रेस ने जो गलतियां एवम भ्रष्टाचार किया है सब की जांच कर दूध का दूध और पानी का पानी किया जायेगा।