सरकारी मदद से वंचित लाचार आदिवासी के आत्महत्या की सोच दुखद – ओपी

सूबे की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री भूपेश से मांगा इस्तीफ़ा….
रायगढ़ । आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के छोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मडेली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बाद भी आदिवासियो का उचित इलाज नहीं होने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा सरकार दुर्गम क्षेत्रों में निवास रत गरीब आदिवासी अहसाय की सुधि नहीं ले रही है।भूपेश सरकार को पद मे बने रहने का नैतिक अधिकार नही हैं। मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार बुजुर्ग हिराउ राम ध्रुव पिछले तीन वर्षो से बीमार है। लगातार बिमारी का इलाज नहीं होने से इसका बेटा भी मानसिक रोगी हो गया है। बिमारी की वजह से रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। आदिवासी महिला रूपा बाई के तीसरी मे अध्यन रत 10 वर्षीय बेटे लक्ष्य को शासन की योजना के तहत पढ़ाई के लिए मदद नहीं मिल रही है। ओपी चौधरी ने कहा ऐसी खबरे मन को विचलित करने वाली है।इस आदिवासी अंचल में ऐसे परिवारों को मदद दिलाने समाजसेवी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी से कार्यकर्ता सक्रिय है जो किसी तरह मदद कर रहे है।