गगनभेदी नारों के साथ चल रहा भाजपा का जनसंपर्क अभियान

रायगढ़। विगत 30 मई से आरंभ हुआ भाजपा का जनसंपर्क अभियान शहर के अन्य मार्गों में भ्रमण कर जनसंपर्क के सात वें दिन भाजपा के दल ने हन्डी चौक,सिटी कोतवाली,पुराना सदर बाजार,गांजा चौक,लाल टंकी,मुरारी होटल होते हुए पुराने हटरी भ्रमण करते हुए वापस हं डी चौक पहुंचे। मोहल्ले की गलियों में जब नारे लगाते हुये भाजपा की टोली गुजरी तो महिला-पुरुष सभी ने घर से बाहर निकल कर मोदी सरकार की उपलब्द्धियों का पर्चा आदर के साथ स्वीकार किया तथा कई स्थानों पर आम लोगों के आगे आकर स्वयं नारे लगाये। जनसंपर्क के मार्ग में गोपाल जी, दुर्गा माता जी के मंदिर के पास भाजपाई दल ने माता रानी के जयकारे से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया।सात वें दिन के जनसंपर्क में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की भागीदारी रही जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, पार्षद सुभाष पांडे,वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष, मुकेश जैन, राष्ट्रीय अनुसूचित जाती मोर्चा कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत सोमवार जी के आगवाई में पूर्व नगर भाजपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह गौतम,नगर भाजपाध्यक्ष डिग्रीलाल साहु ,युवा नेता गौतम अग्रवाल,पूर्व जिला उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से अनुपम पाल,पूर्व पार्षद श्रवण सिदार,पूर्व एल्डरमेन अफरोज डायमंड, मनीष , जिला सह कोषा अध्यक्ष पवन शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा,पार्षद पति पूर्व पार्षद खोलू सारथी, किसान मोर्चा से चोखराज सिंह,राजा चौबे, सुमित शर्मा,संजय अग्रवाल, जिला आईटी सेल संयोजक सक्ति अग्रवाल,के संजीत, हेमकांत,पूर्व पार्षद ज्ञानू मोदी, ब्रज किशोर शर्मा, कल्पना यादव,अभिलाष कछवाहा, भुवनेश्वर साहू,अंकुर गोरख, सतोष साहू,बबलू गुप्ता,बाबा खान, श्रीअंश ठाकरे, रुपेश खरे, ओमकार तिवारी,जेमनी गुप्ता,रोशन देवांगन,अजीत बरगमें, आदि विशेष रूप से शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि आज के जनसंपर्क अभियान व बाळासुर ओड़िसा ट्रेन हादसे में मृत आत्माओं के शांति प्राप्त के लिए हंडी चौक में कैंडल जला कर दो मिनट का मोंन धारण कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर कार्यक्रम का समापन किये युवा मोर्चा ,महिला मोर्चा ने पूरी ऊर्जा के साथ कार्यक्रम में शामिल हो कर अभियान की अगुवाई की।