टूल किट्स की अनिवार्यता के विरोध में लोको पायलट्स ने किया धरना प्रदर्शन

रायगढ़। रेल विभाग द्वारा लाइन बाक्स को समाप्त कर अब टूलकिट लोकोमोटिव में रखने के आदेश आने के बाद आज आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा रायगढ़ रेलवे स्टेशन में विरोध-प्रदर्शन करते हुए रैली निकालकर रेलवे अधिकारियों को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंप है।
इस दौरान करीब बड़ी संख्या में लोको पायलट उपस्थित थे। गौरतलब हो कि रेल मंत्रालय द्वारा लाइन बाक्स को समाप्त कर टूल्स को लोकोमोटिव करने का आदेश जारी करने सभी जोन को निर्देश जारी किया गया है। जिसको लेकर सभी जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस दौरान मंगलवार को सुबह रायगढ़ रनिंग रूम में सभी लोको पायलट एकत्र होकर इसका जमकर विरोध जताया है। साथ ही रेल विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्लेटफार्म नंबर एक में रैली निकाल कर अपनी टूलकिट का विरोध करते हुए रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही यह लोको पायलट का कहना था कि लाइन बाक्स समाप्त होने से लोको पायलट की समस्या बढ़ जाएगी, ऐसे में इतने वजनी बाक्स को लेकर वे कैसे आना-जाना करेगे, साथ ही अगर मालगाड़ी प्लेटफार्म पर आती है तो बाक्स को चढ़ाने उतारने में थोड़ी आसानी होगी, लेकिन अगर साइडिंग में गाड़ी खड़ी होती है तो इतने वजनी बैग का हैंडल पकडकर चढ़ाने उतारने में परेशानी होगी। ऐसे में टूल बाक्स सिस्टम को समाप्त न किया जाए। साथ ही अधिकारियों का कहना है कि बाक्स ब्याय की कमी होने के कारण बाक्स उठाने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में विभाग द्वारा ट्राली बाक्स जारी किया जा रहा है।
ट्राली बैग से बढ़ जाएगी समस्या
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि रेलवे विभाग द्वारा लाइन बाक्स को समाप्त कर ट्राली बैग जारी करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में हर लोको पायलट को ट्राली बैग में १५ से २० किलो का वजनी सामान के साथ विस्फोटक सामग्री भी रखना पड़ेगा। जिससे अगर बैग कहीं दब जाता है तो उसे फटने की खतरा बढ़ जाएगी। ऐसे में खुद के जान-माल के साथ अन्य लोगों के भी जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। साथ ही इतने वजनी बैग को लोको पायलट को लेकर घुमना मुश्किल होगा। जिससे इनका मांग है कि लाइन बाक्स सिस्टम को समाप्त न किया जाए।
डेटोनेटर फटने का सता रहा खतरा
इस संबंध में प्रदर्शनकारियों ने बताया कि टूल बाक्स में रेलवे की सुरक्षा के लिए डोटेनेटर रखा जाता है ताकि कहीं लाईन डिस्टर्ब हुआ या आगे खतरा है तो डोटेनेटर के सहायता से सामने से आने वाली ट्रेनों को रोका जाए, या लोको पायलट को इसकी जानकारी दिया जाए,लेकिन अब टूल बाक्स सिस्टम समाप्त हो जाने से लोको पायलटों को भी जान की खतरा बढ़ जाएगी।
साथ ही इनका कहना है कि कई बार स्थिति ऐसी निर्मित होती है कि ट्रेन छोड?े के बाद यात्री गाड़ी या खुद के वाहन से आना पड़ता है, ऐसे में डोटेनेटर लेकर आने में समस्या हो सकती है।