आपरेशन सिंदूर की थीम पर सज रहा भव्य दुर्गा पंडाल , लेजर लाईट मुख्य आकर्षण

■ चक्रधर नगर दुर्गोत्सव समिति में दिखेगा शक्ति के साथ शौर्य का संगम

रायगढ । शहर में क्वार नवरात्रि की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। मंदिरों में रंग रोगन और बाजार में माता के पूजन सामग्री की आवक बढी है तो नगर का मुख्य आकर्षण सार्वजनिक दुर्गोत्सव के भी भव्य पंडाल आकार लेने लगे हैं‌। इसी कड़ी में विगत साढे पांच दशको से दूर्गा पूजा का सबसे बडा आकर्षण दक्षिण चक्रधर नगर अतरमुडा दूर्गा पूजा समिति एक नये कलेवर में श्रद्धालुओं को आकर्षित करने की तैयारी में है। इन तैयारियों के संदर्भ में आयोजक इकाई ने रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर तमाम जानकारी साझा की। जिसमें दिल्ली के लाल किले की तर्ज पर भव्य पंडाल और भारतीय सेना के शौर्य गाथा में जुडा नया अध्याय आपरेशन सिंदूर की थीम पर माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

प्रेस वार्ता मे़ं आयोजक ईकाई की ओर से जानकारी देते हुए राजेश त्रिपाठी और आशीष ताम्रकार ने बताया कि अतरमुडा दुर्गा पूजा कमेटी इस वर्ष भव्य दुर्गोत्सव का आयोजन कर रही है, जिसमें शक्ति और शौर्य की साझा तस्वीर नजर आएगी। दिल्ली के लाल किले की तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है तो “ऑपरेशन सिंदूर” जो भारतीय सेना की पराक्रम और शक्ति का प्रतीक है, जिसमें ब्रह्मोस मिसाइल, रफाल जेट फाइटर और एस-400 एंटी मिसाइल उपकरण जैसे शक्तिशाली हथियारों के प्रदर्शन के साथ माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पंडाल की लंबाई और चौड़ाई 20 फीट तथा ऊंचाई 40 फीट होगी, जो आकर्षक विद्युत साज-सज्जा से सजाया जाएगा। चक्रधर नगर के दुर्गोत्सव में इस बार दिल्ली की मशहूर लेजर लाइट का उपयोग किया जाएगा, जो इसकी सुंदरता को और भी बढ़ाएगा।
दुर्गा पूजा के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भक्तों को आकर्षित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान महासप्तमी , महाअष्टमी और महानवमी को स्वादिष्ट प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजक ईकाई के प्रमुख और प्रखर राजनेता आशीष ताम्रकर ने बताया कि उनका प्रयास है कि आगामी वर्षों में रायगढ का दुर्गोत्सव पूरे प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ और लोकप्रिय पहचान स्थापित करेगा।

इस बार कार के साथ 6 टू व्हीलर समेत 89 आकर्षक ईनाम

दक्षिण चक्रधर नगर दुर्गा पूजा समिति की ओर से नवरात्रि पर्व पर होने वाली लाटरी में इस बार भी 89 मंहगे ईनामों की बौछार होने वाली है। आयोजक मंडल ने बताया कि प्रथम पुरस्कार एक लग्जरी कार , दूसरा ईनाम एक बुलेट , तीसरे क्रम में दो एक्टिवा , चौथे क्रम में तीन होंडा शाईन टू व्हीलर समेत क्रमश: चार – चार फ्रीज , वाशिंग मशीन , कूलर , टीवी , ट्राली बैग , 11 मिक्सी व 51 चांदी के सिक्के लकी लाटरी धारकों को ईनाम स्वरुप वितरित किये जाएगें। प्रेस वार्ता के दौरान दुर्गोत्सव समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *