महाराज अग्रसेन और झूलेलाल पर अमर्यादित टिप्पणी से नाराजगी , कार्रवाई की मांग

■ आस्था पर चोंट , सडक पर उतरा सामाजिक आक्रोश

रायगढ । प्रदेश में सामाजिक सौहार्द्र बिगाडने के लिए होने वाले षडयंत्रों के विरुद्ध शहर के अग्रवाल व सिंधी समाज ने मंगलवार को बडा प्रदर्शन किया। नगर के गांधी प्रतिमा – एसपी कार्यालय के करीब 4 नवंबर को दिन भर चले धरना प्रदर्शन में दोनों समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद नजर आए। आक्रोशित समाज ने क्रांति सेना के प्रदेश प्रमुख अमित बघेल को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग तेज करते हुए ईश निंदा कानून के तहत कडी सजा देने की मांग उठाई।

ज्ञात हो कि करीब एक पखवाड़े पूर्व छग क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने अग्र समाज के प्रवर्तक व आराध्य महाराज अग्रसेन तथा सिंधी समुदाय के ईष्ट झूलेलाल समेत कुछ राष्ट्रनायकों के विरुद्ध बेहद अशोभनीय टिप्पणी करते हुए सामाजिक विद्वेष फैलाने का प्रयास किया। बघेल लंबे समय से छत्तीसगढ़ में स्थानीय बनाम बाहरी के मुद्दे को तूल देते आ रहे हैं। इसी कडी में अपने ताजा बयान में अमित बघेल ने अग्रवाल व सिंधी समाज के ईष्ट की निंदा करते हुए सिंधी समुदाय को पाकिस्तानी तक कह दिया। सोशल मीडिया पर बघेल का बयान वायरल होते ही दोनो वर्गों की नाराजगी उग्र रुप धारण करने लगी थी फिर भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत दोनों समाज के प्रमुखों के एक शिष्टमंडल ने एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा व अमित बघेल की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि जल्द अमित बघेल गिरफ्तार नहीं होता तो सभी अग्रवाल बंधु अपने प्रतिष्ठान बंद रख एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेगें तथा इसके बाद आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरु होगा। सिंधी समुदाय ने भी अग्रवाल समाज के आंदोलन को अपनी सहमति दे दी।

हर समाज का मिला समर्थन

इसी कडी में मंगलवार को शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप अग्रवाल व सिंधी समाज के हजारों लोग हाथों में अमित बघेल के गिरफ्तारी के मांग की तख्ती थामे नारेबाजी करते नजर आए। सुबह 10 बजे से एमजी रोड पर जमा अग्रवाल समाज ने बारंबार अमित बघेल के गिरफ्तारी की मांग उठाई। इस आंदोलन में समाज की महिलाओं ने भी बढ चढकर अपनी भागीदारी निभाई। साथ ही स्थानीय उद्योगपति व सिक्ख, मुस्लिम तथा अन्य समाज के गणमान्य लोगों ने भी समर्थन में धरना स्थल पर शामिल होकर अमित बघेल के बयान की निंदा की। प्रदर्शन के दौरान नगर के बाजार में 90 फीसद व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। अपने संबोधन के दौरान सिंधी व अग्रवाल समाज के प्रखर वक्ताओं ने अमित बघेल के बयान को छत्तीसगढ़ में सामाजिक सौहार्द्र बिगाडने का षडयंत्र बताते हुए ऐसे समाज विरोधी तत्वों के बढते मनोबल को पूरे प्रदेश के लिए खतरनाक बताया तथा छत्तीसगढ़ के सीधे सादे लोगों की मानसिकता दूषित करने का कुत्सित प्रयास करने वाले अमित बघेल जैसे लोगों पर समय रहते कार्यवाही की मांग दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *