श्वेताम्बर जैन मंदिर में भक्तिपूर्वक मना पर्युषण पर्व

रायगढ़ । श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक संघ द्वारा आठ दिवसीय पर्युषण पूर्ण श्रद्धा-भक्ति व परम्परागत उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पूरे समय विधिवत पूजा-अनुष्ठान, व्याख्यान, प्रतिक्रमण व भजन आदि भक्तिपूर्वक सम्पन्न हुये। उल्लेखनीय है कि आठ दिन का प्रतिक्रमण व संवत्सरी प्रतिक्रमण हेमल शाह ने संपन्न करवाया। इस अवधि में तपस्याएँ भी सम्पन्न हुईं जिसमें निशित मेहता (आठ उपवास) खुश्बू जैन (पांच उपवास) , इंदिरा जैन,मीना जैन, जीत जैन, मोनिका जैन व मनीष जैन सभी ने तीन-तीन उपवास किये। हेमल शाह व इन तपस्वियों का समाज के द्वारा सम्मान किया गया । साथ ही मन्दिर के पुजारी को भी सम्मानित किया गया।

पर्वाधिराज पर्युषण के बीच ही धर्म-ज्ञान पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिसमें 2 वर्ष के बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। नवकार मन्त्र सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरष्कार श्रीमती अन्विता जैन को मिला जबकि द्वितीय स्थान श्रीमती ख्याति मेहता व श्रीमती पायल काबरा तृतीय स्थान यस्वि मेहता को मिला। वीवर्स चॉइस पुरुष्कार श्रीमती नेहा मेहता ने हासिल किया। भगवान का झूला सजाओ प्रतियोगिता में श्रीमती वर्षा मेहता प्रथम स्थान पर रहीं जबकि द्वितीय अन्विता जैन व तृतीय स्थान आरती जैन को मिला।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 3 वर्ष तक के बच्चों में प्रथम सनाया मेहता (महाराज साहब), द्वितीय आर्यमन जैन ( कृष्ण जी) तृतीय कृषव मेहता ( श्रेणिक राजा) रहे। 7 वर्ष तक के बच्चों में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से अंशिका मेहता (पद्मावती माता), एवं स्वरा जैन ( सीता माता) मिला।द्वितीय रिद्धि जैन (राजा हरिश्चन्द्र) एवं तृतीय स्थान पर अविशा मेहता (आलू) रही। इसी तरह 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम अनय जैन (नरकगति जीव) जिआना काबरा (पाप-पुण्य) एवं तृतीय मानवी जैन (चंदन बाला) रही।

अंत में महिला मंडल के सदस्यों के बीच भगवान के भजनों पर आधारित रोचक अंताक्षरी प्रतियोगिता हुई। मंगलाचरण में वेदांग जैन ने प्रभु की स्तुति की फिर तीन-तीन सदस्यों की छः टीमों के मध्य प्रतियोगिता आरम्भ हुई । बेहद उतार चढ़ाव खेल में प्रथम स्थान हेतु टाई हो गया और प्रथम स्थान का फैसला रैपिड फायर राउंड के द्वारा हुआ। जिसमें नूतन जैन, नेहा मेहता व अन्विता जैन की टीम विजयी हुई तथा सरोज छाजेड़, इंदिरा जैन व खुश्बू जैन की टीम को दूसरा स्थान मिला। इस प्रतियोगिता को श्वेता शाह एवं समर्थ शाह ने बखूबी होस्ट किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णयक का दायित्व पी एस खोडियार सर, मनोज श्रीवास्तव, नूतन चावड़ा, नीता चावड़ा, मुकेश जैन, हेमा शाह एवं नितेश शाह ने निभाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *