पर्वतारोही याशी जैन को सुनील लेंध्रा ने दी शुभकामनाएं

रायगढ़ । छत्तीसगढ की गौरव बिटिया के नाम से प्रसिद्ध रायगढ शहर की बेटी पर्वतारोही याशी जैन को प्रसिद्ध समाजसेवी सुनील अग्रवाल “लेन्ध्रा” ने शुभकामनाएं देते हुए कहा उनका यह अभियान सफल हो । याशी ने अपने आगामी पर्वतारोहण अभियान माऊंट एवरेस्ट पर निकलने से पूर्व सुनील लेंध्रा से सौजन्य भेंट की । याशी को अपनी पुत्री वत स्नेह देते हुएं सुनील लेंध्रा ने इसे गौरव शाली उपलब्धि बताया । साथ ही हर सम्भव सहयोग का भरोसा भी दिया । रायगढ के गणमान्य लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि याशी बिटिया रायगढ में ही नही बल्कि देश विदेश मे भी नाम रोशन कर रही है ।विदित हो कि पर्वतारोही याशी जैन शीघ्र ही अपने माऊंट एवरेस्ट अभियान पर निकलने वाली है ।