कमल छाप में बटन दबाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं – विष्णुदेव साय
■ शहर में निकला मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का ऐतिहासिक रोड़ शो
■ समूचा नगर हुआ भाजपमय, उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं में सूबे का मुखिया कर गए नई ऊर्जा का संचार
रायगढ़ । निगम चुनाव के वोटिंग में अब महज चार दिनों का समय शेष रह गया है और सभी पार्टी के लोग इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जोर आजमाइश लगा रहे हैं। चुनावी इस माहौल में बीजेपी पार्टी ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान के साथ ऐतिहासिक रोड़ शो निकाली जो शहर का परिभ्रमण करते हुए वार्ड नंबर 19 पहुंची जहां उपस्थित हजारों लोगों को मुख्यमंत्री ने अभिवादन करते हुए कहा कि महापौर के प्रत्याशी जीवर्धन चौहान और पार्षद पद के प्रत्याशी सुरेश गोयल को मैं बहुत पहले से जानता हूं। सुरेश जी 35 साल से पार्टी की निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं साथ वे आमजन की भी सेवा करते आ रहे हैं। अब समय आ गया है आप उन्हें जिताएं बाकी विकास का कार्य हम करेंगे। शहर सरकार बनने पर हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार रायगढ़ का अभूतपूर्व विकास करेंगे। आप अपने वार्ड से सुरेश गोयल जी को जिताएं बाकी काम हमारा है। आपके लाडले विधायक ओपी चौधरी जी जो सूबे के वित्त मंत्री भी हैं वो भी पूरा प्रयास कर रहे हैं। 11 तारीख को कमल छाप पर वोट दें और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाए। रायगढ़ मेरा घर है आपने जैसे मुझे 20 साल तक आशीर्वाद देकर अपन सांसद बनाया वैसे ही अपने आशीर्वाद से सुरेश गोयल को भी जिताएं। इसी तरह उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी को आप लोग जो प्रेम व साथ दे रहे हैं। इसके लिए बहुत – बहुत धन्यवाद। आगामी निगम चुनाव में भी आप सभी शहरवासी कमल छाप में बटन दबाकर महापौर के लिए जीवर्धन चौहान और सुरेश गोयल के साथ सभी भाजपा के प्रत्याशियों को जिताकर शहर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं और बीजेपी के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं। इसी तरह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा प्रत्याशी पूर्व सभापति सुरेश गोयल के कार्य व सहयोग की सराहना किए। वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अपने सौम्य मुस्कान विनम्र अभिवादन से लोगों का दिल रोड़ शो में जीत लिए व ब्रिज के पास स्थित महाराजा अग्रसेन चौक विष्णुदेव साय जिंदाबाद, ओपी चौधरी जिंदाबाद, कमल छाप जिंदाबाद के जयकारे से गुंजायमान हो गया।
गुब्बारे और कमल के झंडे से सजा चौक – – यूं तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री रायगढ़ ओपी चौधरी के शहर रोड़ शो के भव्य कार्यक्रम में पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था और हजारों लोगों का स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। वहीं वार्ड नं 19 को बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश गोयल और उनकी टीम के साथियों ने मुख्यमंत्री श्री साय और वित्तमंत्री श्री चौधरी के शुभागमन की खुशी में मनभावन गुब्बारे, हजारों कमल के झंडे और झालर से पूरे चौक को सजाए थे। जिसकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी।
ऐतिहासिक आत्मीय स्वागत
==================
– रोड़ शो के दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी का भव्य काफिला बाजे – गाजे व जमकर आतिशबाजी के साथ वार्ड नंबर 19 में पहुंचा तो वहां उपस्थित बीजेपी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने कमल छाप जिंदाबाद के नारे से वार्ड को गुंजायमान कर दिया। काफिले में उपस्थित लोगों के चेहरे में निगम चुनाव में प्रचंड मत से जीत जाने की खुशी साफ झलक रही थी। वहीं जैसे ही मुख्यमंत्री श्री साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी का काफिला अग्रसेन चौक पहुंचा। तब पहले से स्वागत के लिए तैयार बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं व वार्डवासियों ने मुख्यमंत्री श्री साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी का गुलदस्ता, फूलों की माला पहनाकर व तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। वहीं वार्ड नं 19 के बीजेपी प्रत्याशी सुरेश गोयल व सभी लोगों के आत्मीय स्वागत सत्कार से मुख्यमंत्री श्री साय व वित्तमंत्री ओपी चौधरी बेहद प्रसन्नचित हुए व निगम चुनाव में जीत की शुभकामनाएं दिए। वहीं अग्रसेन चौक “कमल छाप” जिंदाबाद, विष्णुदेव साय जिंदाबाद, ओपी चौधरी जिंदाबाद के नारे से गुंजायमान हो गया।
ब्रिज से बरसाए लोगों ने फूल –
===================
आज रोड़ शो के दौरान पूरे शहर में फूलों की बारिश कर लोगों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व वित्तमंत्री ओपी चौधरी का स्वागत किया। वहीं वार्ड नंबर 19 में अग्रसेन चौक के युवाओं ने ब्रिज के ऊपर से फूल बरसाकर आत्मीय स्वागत किया।
निगम में खिलेगा फिर कमल की रही गूंज –
==========================
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी के शहर में रोड़ शो के दौरान पूरे शहर का चुनावी माहौल बेहद आकर्षक व हर किसी के लिए ऐतिहासिक व यादगार बना। शहर का हर कोना – कोना कमल छाप के झंडे से सजा था। वहीं हजारों कार्यकर्तागण जब भगवे गमछे में विशाल काफिले के साथ निकले तो यह हर किसी के लिए विशेष आकर्षण रहा। और पार्टी के लोग एक स्वर में नारे लगा रहे थे। कमल छाप जिंदाबाद, निगम में खिलेगा फिर कमल व “चप्पा – चप्पा भाजपा” के नारे से समूचा शहर गुंजायमान हो गया।





शहर के बेटे सुरेश को मिल रहा सभी का आशीर्वाद –
===============================
रोड शो के बाद सुरेश गोयल ने सभी लोगों को जूस पिलाया और वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन किया। सुरेश गोयल ने कहा कि वार्डवार उनका सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। मैं इस वार्ड का बेटा, भाई, चाचा हूं इस होने के नाते सभी लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है। बड़ों का आशीर्वाद ले रहा और छोटों से प्यार मिल रहा। मेरी 35 साल की राजनीतिक तप का फल मानों मुझे आज तब मिल रहा है जब इसकी मुझे सबसे ज्यादा जरूरत है। समाज सेवा और लोगों के लिए सदैव सुलभ रहने के कारण आज सभी का आशीर्वाद मिल रहा है। 35 साल साल से लगातार सामाजिक कार्य करते रहने के कारण सुरेश को शहर का बेटा कहा जाता है जिसे वार्ड के साथ ही पूरे शहर के कल्याण की सदैव चिंता रहती है।
इन्होंने किया आत्मीय स्वागत –
===================
वार्ड नंबर 19 में बीजेपी चुनाव कार्यालय के पास अग्रसेन चौक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व वित्तमंत्री ओपी चौधरी का आत्मीय व ऐतिहासिक स्वागत गुरुपाल भल्ला, बीजेपी प्रत्याशी सुरेश गोयल, श्रीकांत सोमवार, विकास केडिया, सतपाल बग्गा, श्रीमती शीला तिवारी, श्रीमती पूनम सोलंकी, बलबीर शर्मा,बृजमोहन अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, अरविंद अग्रवाल, अनूप रतेरिया, ओमी अग्रवाल, दीपक डोरा, अधीश रतेरिया। सूरज जायसवाल, राजदीप सिंघ अरुण गुप्ता, राजेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल पिंटू, महेश कंकरवाल कालू, सुनील अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, अनमोल गोयल, अनिल अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, विनय अग्रवाल, शरद अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, गुरविंदर घई, प्रकाश अग्रवाल, संजू छाबड़ा, रवि अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, अमन अग्रवाल, दीपक मित्तल, संजय अग्रवाल, पॉली सिंघ, सरबजीत सिंघ, हर्ष पाल सिंह बग्गा सहित बीजेपी पार्टी के सैकड़ों लोगों व वार्ड के वरिष्ठ लोगों ने आत्मीय अभिनन्दन किया।