विरासत में मिला खाली खजाना फिर भी शुरू हुआ सूबे के विकास का सिलसिला…..
ओपी चौधरी के प्रयासों से रायगढ़ में विकास कार्यों की झड़ी…. सियासत के नई परिपाटी का श्रीगणेश – अग्रवाल
रायगढ़ । 65 हजार वोटो से ओपी को मिली जीत का सुखद परिणाम धीरे धीरे रायगढ़ विधान सभा में सामने आने लगा है । यह कहना है भाजपा नेता , पत्रकार एवं साहित्यकार गणेश अग्रवाल का । एक वक्तव्य में उन्होंने कहा है कि एक बरस पहले 9 अक्टूबर को जब रायगढ़ विधान सभा से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी ओपी चौधरी की टिकट फाइनल हुई तब से कांग्रेस सहित उनके विरोधी उनकी क्षमता पर सवालिया निशान लगाते रहे । हालांकि प्रायोजित तरीके से उनके खिलाफ दुष्प्रचार आज भी अनवरत जारी है। हर पल जनता के लिए जीने मरने वाले नेताओं की प्राथमिकता में निजी कार्य की बजाय जन हित के कार्यों शामिल होते है…। श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि ओपी जनहित के कार्यों को अधिक तवज्जो दे रहे है । छग के राजनैतिक इतिहास में ओपी पहले ऐसे नायक है जो स्वहित की बजाय जनहित के कार्यों को अधिक तवज्जो दे रहे है । ये राजनीति में एक नई परिपाटी की शुरुआत है । अब तक नेताओं से जुड़े विशेष लोगों का भला होता आया था , अब जनता का भला होने के युग की शुरुआत है । चुनाव जीतने के एक बरस में ओपी चौधरी ने रायगढ़ विधान सभा में विकास कार्यों की बाढ़ ला दी है । छग गठन के 24 बरसो में रायगढ़ विधान सभा में जितने विकास कार्य स्वीकृति नहीं हुए उससे अधिक कार्य पिछले एक बरस में स्वीकृति किया जा चुके है । सबसे खास बात यह जितने भी कार्य स्वीकृत किए गए इनके पूरा होने होने में तनिक भी संदेह नहीं है । चुनाव प्रचार के दौरान ओपी इस बात को प्रमुखता से बताते रहे कि कलेक्टर रहते उन्हें कार्य के प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी है । ओपी की यही समझ सभी विकास कार्यों के बाधाओं को दूर करने में सहायक सिद्ध हो रही है । गणेश अग्रवाल ने आगे बताया कि जोगी के तीन साल…रमन सिंह के पंद्रह साल और बघेल के पांच सालो के कार्यकाल में जो एक कॉकस बना हुआ था उसे तोड़ पाना हर किसी के बस की बात नहीं थी । विष्णु देव साय सरकार के लिए मोदी की गारंटी को पूरा करना इस लिए चुनौती पूर्ण था क्योंकि सरकार का खजाना खाली मिला । ओपी को खाली खजाने की चाबी मिली । बतौर वित्त मंत्री अपने कुशल वित्तीय प्रबंधन से उन्होंने जीएसटी संग्रहण में वृद्धि की । भ्रष्ट माफियाओं पर नकेल कसी । ओपी की कार्यशैली से जिन्हें नाराजगी है उनमें स्वार्थलिप्सा में डूबे वो लोग शामिल हैं जो सत्ता संस्थान को घेरकर व अपनी अनैतिक मांगों को मनवा कर केवल निजी हितों की पूर्ति में डूबे रहने वाले शामिल हैं । आम जनता इस बात को समझती है कि ऐसे लोग जितने परेशान होंगे आम जनता का उतना भला होगा ।श्री अग्रवाल का दावा है ओपी प्रदेश के लिए उम्मीदों के नायक बने । जन हित के कामों के लिए उनका जज्बा , उनकी कार्यशैली राजनीति के इतिहास में निस्संदेह मिल का पत्थर साबित होगी ।
