मुख्यमंत्री पत्नी श्रीमती साय का कुडेकेला में हुआ आत्मीय स्वागत


घरघोड़ा  । छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या साय जी का आगमन हुआ एवम आत्मीय स्वागत किया गया।श्री मति साय जी शर्मा परिवार के प्रज्ञा तिवारी जी से घरेलू एवम घनिष्ट संबंधों के विशेष आमंत्रण एवम आग्रह पर रायपुर मुख्यमंत्री निवास के गृहप्रवेश के पश्चात खरसिया आई जहा उनका भव्य स्वागत किया गया ।विविध कार्यक्रमों में शामिल हुई। तत्पश्चात प्रज्ञा तिवारी जी के परिवार जनों एवम गांव के लोगो द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। श्री मति साय जी से भेट मुलाकात करने गांव के माता बहने भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता एवम शिक्षक समुदाय भी पहुंचे। छाल क्षेत्र के सड़क की दयनीय दशा को देखते हुए ग्रामीणों नेअपनी समस्याएं साझा किए ।श्रीमती साय जी ने कहा कि मैं भी सड़क की दूर दशा देख कर आई हूं।और बहुत जल्द ही सड़क की दूर दशा से आपको निजात मिल जायेगी। 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता की सौगात देने पर कर्मचारियों ने राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

श्री मति साय जी का आगमन आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओ में नई ऊर्जा का संचार किया है।कौशल्या साय जी को अपना सुख दु ख, सरकार की योजनाओं का लाभ बताने बड़ी संख्या में जनमानस,कार्य कर्तागण मीडिया के लोग उपस्थित थे। श्री मति साय जी सभी के अपनत्व, प्रेम, स्वागत से भाव विभोर हो सभी को धन्यवाद दी ।और सदेव आपकी सेवा में लगी रहूंगी इस बात का आश्वासन भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *