फिसड्डी कहलाता है जनसमस्याओं को हल करने में नाकाम विधायक
साढ़े तीन वर्षों में रायगढ़ विधायक की उपलब्धियां शून्य-उमेश
बिना काम के सवाल पे सवाल उठाना कमजोर नेतृत्व का परिणाम
रायगढ़ । पूरे देश के दो राज्यो में सिमट चुकी कांग्रेस को आगामी विधान सभा में पराजित कर प्रदेश वासी कांग्रेस के खत्म करने के गवाह बनेंगे । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने मीडिया को जारी बयान में कहा स्थानीय विधायक प्रकाश नायक छग की विधान सभा में सवालों की लंबी फेहरिस्त लेकर खुद सरकार की विश्वसनीयता को संदेह के कटघरे में खड़े कर रहे है । उनके चार सालो की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है कि उन्होंने जनता की समस्याओं को सुलझाने की बजाय विधान सभा पर रखा । भाजपा के 15 सालो के बड़े कार्यों का ब्योरा उपलब्ध कराते हुए भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा मेडिकल कालेज सूरज गढ़ का सबसे लंबा पुल केलो परियोजना ओवर ब्रिज मेरिन ड्राइव केलो नदी पर सावित्री जिंदल सेतु ओपी जिंदल सेतु
एस ई सी एल सेतु चक्रधर नगर में चौड़ी सड़के नगर निगम में 25 सड़को का निर्माण कोतरा रोड में ओवर ब्रिज की स्वीकृति सहित विकास कार्यों के ढेरो प्रमाण भाजपा कार्यकाल की देन है । राजनीति में जनता की समस्याएं को हल नहीं करने वालो को जन विरोधी मना जाता है और जनता की समस्याओं को हल करने वालो को असल नायक माना जाता है । उमेश अग्रवाल ने स्थानीय विधायक प्रकाश नायक को चुनौती देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के बड़ी उपलब्धियां आम जनता के सामने रखे । उमेश अग्रवाल ने कहा कि स्थानीय प्रशासन सत्ता धारी विधायक को तवज्जो नहीं दे रहा इसलिए छग विधान सभा में सवालों की सूची रखनी पड़ रही । भाजपा बतौर विपक्ष सभी जन समस्याओं को धरना प्रदर्शन ज्ञापन के जरिए प्रदेश सरकार के समक्ष रखती रही लेकिन कुंभकर्णी नींद में सोई कांग्रेस सरकार समस्याओं को दूर करने में रुचि नहीं दिखा रही । उमेश अग्रवाल ने कहा वक्त आ गया समस्या गिनाने वाले विधायक की पार्टी की सरकार हटाकर जन समस्याओं को हल करने वाली सरकार का चयन करे ।