खाद की कालाबाजारी को लेकर किया एन एच में चक्का


★ किसानों के हक की माँग कर रहे ओपी चौधरी उमेश अग्रवाल सहित सैकड़ो भाजपाई गिरफ्तार

रायगढ । छग काँग्रेस सरकार पर किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा मंत्री ओपी चौधरी ,जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में जिले भर के भाजपाइयों ने आज कोड़ातराई राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम किया । इस दौरान कोड़ातराई ,पुसौर ,सूपा,सरिया ,लोइंग,जूटमिल,रायगढ शहर, रायगढ पश्चिम ,महका ,चपले, घरघोडा ,तमनार ,लैलूंगा,तमनार संबलपुरी,धरमजयगढ़ ….मण्डल से जुड़े अध्यक्ष व महामंत्री के समेत सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे । छग प्रदेश मंत्री व यूथ आइकॉन ओपी चौधरी ने कहा कि छग में किसानों की आय का मुख्य जरिया खेती है और छग सरकार किसानों के साथ नित नई धोखाधड़ी कर रही है । ओपी चौधरी ने कहा कि यह समय रबी की फसलो का है । यूरिया की कमी की वजह से किसान भाई अपने खेती में समय देने की बजाय निजी दुकानों में खाद हेतु लाईन लगा कर खड़े है । महंगे दामो में यूरिया खरीदना उनकी विवशता है । किसानों को बोनस देने से बचने के लिए किसानों के खेतों का रकबा कटौती का काम भी छग काँग्रेस सरकार ने किया है । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल भी आज आक्रमक तेवर में नजर आए और काँग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2 रुपये किलो में गोबर खरीद कर वाहवाही लूटने वाली सरकार किसानों को वापस यही गोबर खाद 10 रुपये में किलो में बेच कर मुनाफा कमा रही है । गोबर खाद में मिट्टी मिलाकर किसानों को खाद बेचा जा रहा है । सरकार की व्यापारी मानसिकता पर प्रहार करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि आज भाजपा किसानों के हक की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरी है । काँग्रेस सरकार कृत्रिम संकट पैदा कर यूरिया व बारदानों की कालाबाजारी की जा रही है । वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही ने कहा कि 15 सालो की सत्ता के दौरान प्रदेश के किसान इतना परेशान नही हुए जितना काँग्रेस के तीन वर्षों के कार्यकाल में हो रहे है । बारदानों के संकट की वजह से किसान अपना धान मंडियों तक नही ले जा पाए । बारदानों की कृत्रिम किल्लत होने की वजह से प्रदेश के किसानों को खुले बाजार में महँगे दामो में बारदाना खरीदने के लिये विवश होना पड़ा । वरिष्ठ भाजपा नेता गुरूपाल भल्ला ने कहा कि ऐसा कोई सगा नही जिसे काँग्रेस ने ठगा नही । समर्थन मूल्य बढ़ाने का दावा करने वाली यह सरकार सत्ता आने के बाद अपने वादे से मुकर गई । किसान मोर्चा अध्यक्ष रामकृष्ण नायक ने कहा कि किसानों ने कांग्रेस को सत्ता में बैठाया और किसान ही सबसे अधिक प्रताड़ित व शोषित है । किसानों को नित नई मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है । भाजपा नेता विवेक रंजन सिन्हा भी किसानों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे । विवेक रंजन ने कहा कि किसान खुश नही है । महामंत्री अरुण धर दीवान व सतीश बेहरा भी सूबे की काँग्रेस सरकार पर अव्यवस्थाओं को लेकर जमकर बरसे । महामंत्रियों ने समवेत स्वर से कहा कि भोले भाले किसानों को ठगने का काम छग सरकार ने किया है । नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि प्रदेश के किसान परेशान है और यूरिया की कमी से रबी की फसल प्रभावित हो रही है । जिला भाजपा मंत्री व कार्यक्रम प्रभारी विलिस गुप्ता ने कहा कि एक एक दाना धान खरीदने का वादा करने वाली सरकार अपने वादे से मुकर रही है । खाद बीज की कमी की वजह से खेती में परेशानी हो रही है और बारदानों की कमी से भी धान मंडियों तक नही पहुँच पाया । प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास केड़िया ने कहा कि किसानों के साथ काँग्रेस राजनीति कर रही है । खाद व बारदाना व्यापारियों के यहाँ ऊंचे दामो में मिल रहा जबकि सोसाइटी में धान व बारदाने नही है । यह सपष्ट है कि सरकार कालाबाजारी में स्वय लिप्त है ।
इनकी रही मौजूदगी


पूर्व मंत्री छग शासन सत्यानंद राठिया भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरूपाल भल्ला , विवेक रंजन सिन्हा ,ब्रिजेश गुप्ता जगन्नाथ पाणिग्रही ,भाजपा जिला महामंत्री अरूण धर दीवान सतीश बेहरा भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्योति पटेल ,आशीष ताम्रकार ,कौशलेश मिश्रा भाजपा जिला मंत्री विलिश गुप्ता , रत्थु गुप्ता,महेश साहू ,भाजयूमो के पूर्व अध्यक्ष विनायक पटनायक ,पूर्व जिला भाजपा महामंत्री गुरविंदर घई ,भाजपा नेता गौतम अग्रवाल,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश पटेल ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण कातोरे किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण नायक , महामंत्री गौरांग रायगढ,राधे श्याम राठिया,अजा मोर्चा अध्यक्ष मोहन कुर्रे ,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष रविन्द्र भाटिया,शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह गौतम ,महामंत्री सुमित शर्मा ,कोडांतराई मंडल अध्यक्ष ढोल नायक ,दीपक गुप्ता,,पुशोर मंडल अध्यक्ष त्रिनाथ गुप्ता ,महामंत्री सुरेन्द्र जेना सूपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल , रायगढ पश्चिम भाजपा अध्यक्ष लोचन पटेल ,चपके मंडल अध्यक्ष पुसोत्तम पटेल ,संबलपुरी मंडल अध्यक्ष राम श्याम डनसेना ,जूटमिल मंडल अध्यक्ष शशिकांत शर्मा ,सारँगगढ़ नगर अध्यक्ष अमित तिवारी ,भाजपा नेता आलोक सिंह , जैनेश्वर मिश्रा, संतोष राठिया वेद कुमार राडा , रघुनाथ कोंड , घनश्याम पटेल मनोरंजन साहू ,कुलकित चंद्रा ,रमेश बेहरा जिला पंचायत सदस्य अजय जवाहर नायक भाजयूमो महामंत्री सूरज शर्मा , प्रवीण द्विवेदी , जगन्नाथ प्रधान , अमरजीत सिंह जटाल , प्रशांत सिंह , अतुल शर्मा , ओमकार तिवारी , अंकित मिश्रा , अभय अग्रवाल , धनुरजय चौधरी , कमल पटेल , मितेश शर्मा , शैलेश माली , उजागर चौहान , रजत गुप्ता , गजेंद्र पटेल ,सतनाम सिंह , अभिलाष कछवाहा , अंकुर गोरख , तरणजीत भाटिया , कुंदन दीवान राजा भाटिया , अमिताभ दुबे , शिवम भाजपाई , शिव काशी ,
बब्बल पांडेय , मनोज शर्मा ,सुरेन्द्र पांडेय , दिपेश सोलंकी , वरिष्ठ पार्षद अशोक यादव ,
नेता प्रतिपक्ष पुनम सोलंकी ,
महिला मोर्चा महामंत्री दुर्गा डॉली देवांगन , सुशीला चौहान ,
नेहा देवांगन तमनार से महिला मोर्चा महांमत्री गीतांजलि पटनायक स्नेह लता सिदार उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *