भूपेश की युवाओंसे भेंट मुलाकात को ओपी ने बताया सेट मुलाकात….

सवाल पूछने के दौरान युवा से माइक छीनने पर ओपी ने उठाये सवाल
रायगढ़ । प्रदेश भर के यूवाओ से चर्चा करने हेतु भेट मुलाकात आयोजन को सेट मुलाकात की संज्ञा देते हुए भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा बिलासपुर में इस आयोजन के दौरान यूवाओ द्वारा बेरोजगारी को लेकर पूछे गए सवाल की वजह से सवाल कर्ता छात्र से माइक छीन लिए जाने की घटना अलोकतांत्रिक है।
ओपी ने भूपेश बघेल जी से जानना चाहा ‘सेट मुलाकात’ में जब कोई बिना ‘सेटिंग’ का सवाल पूछ ले तो क्या इस तरह से माइक छीना जाना उचित है? बेरोजगारी’ की सवाल किए जाने पर माइक छिने जाने की घटना को युवाओं के साथ छल किए जाने की बानगी बताया। भर्ती माफियाओं ने पी एस सी में भर्ती घोटाला करते हुए प्रदेश के लाखों गरीब छत्तीसगढ़िया युवाओं से ‘रोजगार’ का अवसर ही छीन लिया ।भूपेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री, बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रायोजित वाह-वाही कराते हैं। जबकि छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बिलासपुर जिले में है वही दूसरे नंबर पर उच्च शिक्षा मंत्री का गृह जिला रायगढ़ है।भूपेश सरकार द्वारा विधानसभा में प्रदेश में मौजूद 16 लाख 92 हजार 824 बेरोजगारों के पंजीकृत होने की जानकारी दी है ओपी ने आरोप लगाया कि आकडो को कम करने के लिए बहुत से बेरोजगारों के आवेदनो को त्रुटि निकालकर निरस्त कर दिया। सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के दावे की पोल खोलते हुए ओपी ने कहा सरकारी आंकड़ों के अनुसार 16 लाख 92 हज़ार 824 बेरोजगार पंजीकृत हैं जबकि प्रदेश सरकार ने केवल 1 लाख 72 हजार 553 बेरोज युवाओं को ही बेरोजगारी भत्ता दिया है इनमे अधिकतर कांग्रेसियों के रिश्तेदार हैं। बेरोजगारी भत्ता देने के लिए जानबूझकर इतने कड़े नियम बनाये गए कि ताकि स्थानीय गरीब छत्तीसगढ़ी युवा भत्ता पाने से वंचित रहे। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके सत्ता मे आई कांग्रेस ने पांच सालो तक बेरोजगारी भत्ता नही दिया भाजपा द्वारा इसका विरोध किए जाने पर इस ठगेश सरकार ने अपनी विदाई के छह माह पहले अपने करीबी लोगो को बेरोजगार बता कर बेरोजगारी भत्ता दिया गया। ओपी ने कहा भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ी युवाओं की सरकार नही बल्कि भ्रष्टाचार की सरदार है ।