मजबूत नींव के पत्थरों की वजह से पूर्ण बहुमत में खड़ी है दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा

स्थापना दिवस पर वरिष्ठ जनों को सम्मानित कर भावुक हुए ओपी चौधरी

जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश ने कहा कार्यकर्ताओ के दम से है पार्टी

रायगढ़ । भाजपा के 44 वे स्थापना दिवस पर जिले के वरिष्ठ जनों का सम्मान करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी भावुक हो गए । इस दौरान उन्होंने कहा दो सीटो से पूर्ण बहुमत तक का सफर पार्टी के कार्यकर्ताओ के खून पसीने से सींचा है। उनका योगदान कभी विस्मृत नही किया जा सकता। भाजपा कार्यालय में प्रातः 9 बजे प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की मौजूदगी में झंडा रोहण करते हुए भारत माता की जय एवम भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान जिला भाजपा से जुड़े पधाधिकारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला, एवं विवेक रंजन सिन्हा,नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी सुभाष पांडे आलोक सिंह शीला तिवारी, मंजूलता नायक, शोभा शर्मा, अनुपम पाल, रीता निषाद, सीता सिंह, प्रिया पटेल,डिग्री लाल साहू श्रीकांत सोमावार सुमीत शर्मा पवन शर्मा,प्रवीण द्विवेदी, शैलेश माली, मितेश शर्मा, सुजीत लहरे, सतनाम सिंह, अंकुर गोरख, मनीष गांधी, खगेश देवांगन,शशिकांत शर्मा, मेहरून्निसा, पिंकी पंडा, झंडारोहण के पश्चात स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओ के नाम मोदी जी का संबोधन मौजूद पदाधिकारियों ने ध्यान पूर्वक सुना । इसके बाद प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को हनुमान जयंती की बधाई दे कर मोदी जी के संबोधन का उल्लेख करते हुए भाजपा की प्रेरणा को भगवान हनुमान से मिलती जुलती बताया। जैसे हनुमान जी सब कुछ कर सकते है सबके लिए करते है लेकिन अपने लिए कुछ नही करते। हमारे अराध्य हनुमान जी की यही अवधारणा भाजपा की प्रेरणा भी है। मोदी जी के संबोधन को प्रेरणा दाई बताते हुए ओपी ने कहा किस तरह आम जन भाजपा की ढाल बनकर खड़े है यह मोदी जी ने बताया।बादशाही मानसिकता वाली पार्टियों के लोगो को एक बात पता नही है कि आज देश के गरीब आम आदमी युवा माताएं शोषित वंचित हर कोई भाजपा का कमल खिलाने और रक्षा के लिए ढाल बनकर खड़े है क्योंकि भाजपा का जोर विकास और देश वासियों के कल्याण पर है। सरकारें पहले भी रही है लेकिन जनता का भरोसा भाजपा की सरकारों पर इस लिए है क्योंकि भाजपा की सरकारों ने जनता के लिए काम किया l बैंक पहले भी थे लेकिन चालीस करोड़ लोगो का खाता खोलने भाजपा की मोदी सरकार ने किया पहले की सरकार कहती थी कि एक रुपए भेजते है तो आप तक पंद्रह पैसा मिलता है लेकिन मोदी सरकार ने बिचौलियों को खत्म करते हुए योजनाओ का पूरा एक रुपया तत्काल पहुंचाया। शौचालय एवम आवास पहले भी बनते रहे लेकिन भाजपा सरकार ने इन पर दुत्र गति से काम किया। किसानो को खेती के पहले कर्ज लेना पड़ता था प्रधान मंत्री सम्मान योजना के तहत सीधे खातों में पैसा पहुंचाया l तीन तलाक का नियम समाप्त कर मुस्लिम महिलाओ को जीने का हक दिलाया। नल जल योजना के तहत लोगो के घरों तक पानी पहुंचाया।देश के अमीर गरीब हर व्यक्ति को आयुष्मान योजना के तहत खर्चीले इलाज से मुक्ति दिलाई।आजादी के बाद बहुत से गांवो में बिजली नही थी वहां बिजली पहुंचाई। गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाकर उज्जवला योजना के तहत गैस दिलवाए। सबसे बड़ी बात यह है कि मोदी सरकार आने के पहले दस सालो तक भ्रष्टाचार की खबरों से मीडिया के पन्ने रंगे होते थे लेकिन आज उन्ही भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही से पन्ने रंगे हुए है।भ्रष्टाचारी कार्यवाही के डर से समूह बनाकर एक मंच में आ रहे। मोदी जी के यह विश्वास दिलाया है कि लूटा हुआ पैसा वापस करना होगा। भाजपा की शक्ति जनता की शक्ति है। ओपी चौधरी प्रदेश की भूपेश सरकार के खिलाफ भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा इस सरकार ने भी भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। छत्तीशगढ़ी भाई बहनों के हक को मारने का काम इस सरकार ने किया है। राज्यसभा के सदस्य बाहरी लोगो को बनाकर भूपेश सरकार ने साबित कर दिया कि इसे छत्तीशगढ़ियो से कोई लगाव नहीं है। भाजपा नेता ओपी ने भाजपा के सफर पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा 6 अप्रैल 1980 में जनसंघ का विलय कर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई। 1984 में इंदिरा लहर के दौरान गुजरात मेहसाना में ए के पटेल एवम आंध्रा प्रदेश हनाम खोड़ा में चंदू पटिया रेड्डी दो सांसदों ने पहली बार सांसद में बतौर भाजपा सांसद प्रवेश किया। दो सीटों से सफर की शुरुवात करने वाली भाजपा को पूर्ण बहुमत तक का सफर तय करने में तीस बरस लग गए। कभी एक वोट के लिए सरकार गिराने वालो विपक्षी दलों के लिए भाजपा संगठन एक सबक है। दो सांसदों के दौरान भाजपा की हंसी उड़ाई गई एक वोट से सरकार गिरा दी गई लेकिन भाजपा सदन में विश्वास मत में हार गई लेकिन हिम्मत नही हारी। हर दिन कुछ सीखने एवम नया करने की प्रेरणा व दृढ़ इच्छा शक्ति ने आज भाजपा को इस मुकाम तक पहुंचाया। भाजपा ने देश वासियों को उनके एक वोट का महत्व समझाया कि किस तरह पूर्ण बहुमत के अभाव में राजनैतिक दल मोल भाव के जरिए सत्ता धारी दलों को घेरते है। देशवासियों ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया और भाजपा ने इसका लाभ देश वासियों को लौटाया l राम मंदिर का निर्माण धारा 370 की समाप्ति तीन तलाक का खात्मा ऐसे बड़े बदलाव पूर्ण बहुमत की सरकार कर सकती है। दो सीटो से 2019 में सत्रहवी लोकसभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटों पर जीत हासिल की, और दोबारा अपने पूर्ण बहुमत बनाये रखा इसके बीच 1984 के चुनाव के पांच साल बाद 1989 के चुनाव के दौरान भाजपा दो सीटो से बढ़कर 86 सीटो पर पहुंच गई। 1991 में दोबारा चुनाव हुए और भाजपा की सीटें बढ़कर 120 हो गई वर्तमान में देश के सोलह राज्यों में भाजपा की सरकार है। इन राज्यों में कुल 4126 विधानसभा सीटों में से 1394 विधानसभा सीटो में भाजपा के विधायक हैं। ओपी चौधरी ने राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के त्याग तपस्या समर्पण पर भी विस्तार से चर्चा की l आजादी के बाद से 2014 में पूर्ण बहुमत की सरकार के पहले भाजपा लगातार हारती रही लेकिन आर एस एस ने हिम्मत नही हारी।भाजपा के कार्यकर्ताओ को तैयार करने वाली पाठशाला आर एस एस ही है।ओपी चौधरी ने आर एस एस से जुड़े स्वय सेवको के जज्बे को बताते हुए कहा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने लाल किले में आर एस एस को सम्मानित किया था।आर एस एस को भाजपा के हृदय की तरह है जो चौबीसो घंटे बिना थके बिना आराम किए अनवरत कार्य करता है।आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। स्थापना दिवस के दिन भाजपा की नीव को मजबूत करने वाले एवम जनसंघ से जुड़ाव रखने वाले वरिष्ठ जनों एवम उनके परिवार जनों को शाल श्री फल से सम्मान किया गया l इस दौरान वरिष्ठ जनों ने अपने संस्मरण भी सुनाए। भाजपा को मजबूत करने एवम जनसंघ के लिए योगदान देने वालो में तामस्कर परिवार से जुड़ी श्रीमती विदुला तामस्कर, शांति देवी रात्रे, बाबू लाल चंद्रा, शारदा प्रसाद मोदी, एल पी सिन्हा, स्वर्गीय रतन लाल गुप्ता,बाबू लाल जी अग्रवाल,स्वर्गीय श्री सफदर हुसैन, मदन लाल अग्रवाल, कृष्ण कांत मिश्रा, एवम उनके परिवार जनों का सम्मान किया गया। मंच संचालन पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष एवं भाजपा नेता विकास केडिया के किया आभार प्रदर्शन डाक्टर पवन अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *