हिंदू देवी देवताओं के अपमान से बाज आए कांग्रेस – उमेश अग्रवाल

जिला भाजपाध्यक्ष की चेतावनी
रायगढ़ । नगर निगम रायगढ़ द्वारा बजरंग बली को नोटिस दिए जाने पर जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि कांग्रेस हिंदू देवी देवताओं के अपमान से बाज आए अन्यथा हिंदुओ का विरोध झेलने को तैयार रहे । भगवान शिव हो या राम या फिर बजरंग बली हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना कांग्रेस की नियति बन चुकी है । भाजपा हिंदुओ के आराध्य का अपमान स्वीकार नही करेगी । नगर निगम प्रशासन द्वारा भगवान बजरंग बली को नोटिस जारी करना उनके नाम के आगे श्रीमती लगाना पति के नाम के स्थान पर मंदिर का उल्लेख किया जाना बजरंग बली का अपमान है । इसके पहले तहसीलदार ने भगवान शिव को नोटिस जारी कर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश पारित किया लेकिन किसी पर कार्यवाही नही हुई यही वजह है कि बार बार हिंदू देवी देवताओं को नोटिस जारी कर हिंदुओ को अपमानित किया जा रहा है । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने राम सेतु के मामले में स्मरण दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी ने राम सेतु के काल्पनिक बताकर हिंदुओ की आस्था का अपमान किया । वही राम मंदिर के खिलाफ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने केश भी लड़ा । जहां भी कांग्रेस की सरकार है वहां हिंदू देवी देवताओं का कांग्रेस के इशारे से अपमान किया जाता है । यह भाजपा को स्वीकार्य नहीं होगा । बजरंग बली को नोटिस जारी किए जाने के मामले में स्थानीय विधायक व निगम महापौर को आड़े हाथों लेते हुए उमेश अग्रवाल ने दोषियों पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही किए जाने की मांग की है । अपने अराध्य का अपमान देखकर भाजपा चुप नहीं बैठेगी ।कांग्रेस हिंदुओं को कमजोर समझने की भूल न करें अन्यथा परिणाम बुरा होने की बात भी कही ।