जिला भाजपा अध्यक्ष पर झूठी एफआईआर हुई तो भाजपा करेगी आंदोलन – जिला महामंत्री

रायगढ़ । कथित पीड़िता द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ थाने में झूठी शिक़ायत दिए जाने के मामले में भाजपा महामंत्री अरुण धर दीवान व सतीश बेहरा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के खिलाफ झूठी शिकायत पर एफआईआर की गई तो जिले भर के भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे । पीड़िता ने छः महीने पहले भाजपा कार्यालय में हुई घटना का जिक्र करते हुए प्रदेश कार्यालय में लिखित शिकायत की थी ।
पीड़िता का स्थानीय महिला के साथ हुए चैट में भी उसने यह स्वीकार्य किया है कि उसका कुछ करने की ओकात ही नही है फिर पीड़िता किस मुँह से झूठा आरोप लगा रही है ?
जिला भाजपा यह मांग करती है कि शिकायत कर्ता द्वारा राजनैतिक षडयंत्र कर जिला अध्यक्ष की छबि किसके इशारे में धूमिल की जा रही है ? शिकायत कर्ता को रायपुर जाने के लिए वाहन किसने उपलब्ध कराई और क्यो कराई ? रायपुर शिकायत के बाद पिछले दिनों कहाँ थी ? उसके काल डिटेल व सम्पर्क को भी जाँच के दायरे में लिए जाने की माँग जिला भाजपा की ओर से की गई है । जिला भाजपा इस मामले के बिना दुराग्रह से सभी बिन्दुओ के जाँच की मांग करती है ताकि आम जनमानस के समक्ष सच्चाई आ सके ।