धर्मांतरण के मामले सामने आते ही दर्द से कराह उठे भूपेश बघेल:- अरुण धर दीवान

धर्मांतरण को लेकर भूपेश बघेल के ट्वीट पर दिया भाजपा महामंत्रियों ने दिया करारा जवाब

धर्मांतरण के लिए कांग्रेस ढाल बनकर खड़ी रही

रायगढ़ । धर्मांतरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के वीडियो को लेकर किए गए ट्वीट पर महामंत्री अरुण धर दीवान ने पलट वार करते हुए कहा इस मुद्दे में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल विरोध में सीना ठोककर खड़े नजर आ रहे वही कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल धर्मांतरण को लेकर बचाव पक्ष के वकील की भूमिका में नजर आ रहे है। धर्मांतरण के मामले सामने आते ही भूपेश बघेल का दर्द बाहर आ गया। सरकार रहते भूपेश बघेल केवल सबूत लाने की बात कहते रहे जबकि नाक के नीचे खुलेआम धर्मांतरण होता रहा। कांग्रेस की सत्ता के दौरान धर्मांतरण को लेकर हिंदूवादी संगठनों की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास किया गया। भूपेश बघेल की सत्ता के दौरान एक भी मामले धर्मांतरण के आमने नहीं आए क्योंकि सत्ताधारियों का हाथ धर्मांतरण करने वालों के साथ रहा। भाजपा की सत्ता आते ही धर्मांतरण के मामले सामने आने लगे । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल के प्रयासों को साहसिक बताते हुए अरुण धर दीवान ने कहा धर्मांतरण को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष ने अपना पक्ष स्पष्ट करते हुए कहा धर्मांतरण में शामिल लोगों नहीं बख्शा जाएगा इससे कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों उठ रहा। धर्मांतरण को लेकर भाजपा का यह पक्ष स्पष्ट है कि इसमें शामिल दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की इस चेतावनी से धर्मांतरण में शामिल कांग्रेस भयभीत हो गई है। भाजपा महामंत्री अरुण धर दीवान ने कहा कांग्रेस हिंदुत्व को कमजोर करने के हर काम में भागीदार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *