भाजपा कार्यकाल में मिली बसों के कलपुर्जे कांग्रेस सरकार के दौरान चोरी होना दुर्भाग्य जनक – उमेश अग्रवाल

जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया भाजपाई – कांग्रेसी सत्ता के मध्य मौलिक अंतर

रायगढ़ । छग की सत्ता बनते ही जोगी सरकार के दौरान जिले के चार विधायक मंत्री थे और वर्तमान में एक विधायक मंत्री है। भाजपा की सत्ता के दौरान केवल लैलूंगा विधायक रमन सरकार में मंत्री थे बाद में वे संसदीय सचिव बने । भाजपा कांग्रेस की सत्ता के मध्य फर्क समझाते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने बताया कि भाजपा की सत्ता के दौरान 20 सिटी बसों की सौगात जनता को दी गई थी जिससे जिला मुख्यालय से आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो की जनता को आवागमन में सुविधा मिल सके।
कांग्रेस की सत्ता के दौरान सिटी बसों को कबाड़ बना दिया ताकि कबाड़ियों के काम आ सके। ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ी सिटी बसे कंडम हो रही । बसों के पहिए कबाड़ियों के भेट चढ़ चुके।सड़को की बदहाली से निरंतर लगने वाले जाम के चलते घरघोड़ा – तमनार – धर्म जयगढ़ – लैलूंगा रुट में चलने वाली बसों का परिवहन बंद कर इसे खड़ा कर दिया गया । सड़को की दुर्दशा की वजह से सिटी बसों का परिचालन बंद होने की घटना को जिले के मंत्री, विधायक , महापौर, सभापति की असल उपलब्धि बताया। सिटी बस के परिचालन के लिए शहर के एकमात्र महात्मा गांधी पुस्तकालय को हटाने वाली कांग्रेस सरकार के पास इतना स्मार्थ्य नही है कि सिटी बसों का संचालन कर सके। आश्चर्य की बात यह है कि कबाड़ हो रही इन बसों के जरिए कांग्रेस से जुड़े नेताओं ने भ्रष्टाचार की नई संभावनाएं तलाश ली । कबाड़ हो रही 20 बसों की मरम्मत के नाम पर 80 लाख रुपए का प्रस्ताव पास कर लिया गया। जनता को दिखाने के लिए एक सिटी बस का परिचालन भी शुरू किया गया लेकिन वह बस कुछ समय बाद शहर की सड़कों से गायब हो गई।
कबाड़ हो रही सिटी बसों में मरम्मत के नाम पर खर्च किए गए 80 लाख रुपए जनता के काम आए या नही लेकिन कबाड़ियों एवम कांग्रेसियों के काम जरूर आएगी । यह जनता को समझना होगा जिसने वार्ड से लेकर पंचायत , जनपद एवम राज्य में कांग्रेस की सरकार का चयन बड़े विश्वास से किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *