राहुल गांधी के सत्य के साथ खड़ा है प्रत्येक कांग्रेसी…

कांग्रेस ने निकाली पर्दाफाश रैली…..


भाजपा राहुल की देशहितार्थ नीतियों से डर रही इसलिये षड़यंत्र कर रही है – आरोप

रायगढ़
रायगढ़ जिले कांग्रेस (ग्रामीण) व शहर कांग्रेस कमेटी रायगढ़ द्वारा जिला कांग्रेस भवन रायगढ़ से आज प्रदेश कांग्रेस के निर्णयानुसार मुख्यालय स्तरीय पर्दाफाश रैली निकाली गई रैली में शामिल कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार की उस नीति का जमकर विरोध किया जिसमें हिण्डन बर्ग की रिपोर्ट के बाद सुर्खियों में आए घोटालेबाज उद्योगपति अडानी पर भाजपा ने कृपादृष्टि बनाकर देश वासियों के साथ अन्याय किया है साथ ही साथ दुर्भावना की राजनीति से हमारे वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सदस्यता रद्द किए जाने का भी केंद्र सरकार के विरुद्ध गगनभेदी नारे लगाकर विरोध दर्ज किया गया । उक्त पर्दाफाश रैली का कार्यक्रम विधायक प्रकाश नायक की उपस्थिति में जिला कांग्रेस (ग्रामीण) के अध्यक्ष अरुण मालाकार व शहर कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल शुक्ला जी के नेतृत्व में किया गया जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गांधी प्रतिमा में सम्पन्न हुई। उक्त कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक ने अपने उदबोधन में कहा मोदी जी देश के नागरिकों और कांग्रेस को डराने का काम करते है। हम डरने वाले नही है हम लड़ेंगे और जीतेंगे। भाजपा को इस देश से हम उखाड़ फेकेंगे। हमारी प्रदेश की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को केंद्र की सरकार ईडी, सीबीआई के माध्यम से डराने का काम करती है, हम डरेंगे नही हम लडेंगे। कमल का फूल का ताबीज पहनने से तो ईडी, सीबीआई, आईटी के छापे पड़ने बंद हो जाते है। भाजपा के कथनी और करनी में अंतर है, देश के लोकतंत्र को बचाने का काम सिर्फ कांग्रेस पार्टी कर रही है। यह लड़ाई लंबी चलेगी। मोदी जी अडानी जी का बचाव कर रहे हैं और देश को आर्थिक संकट में डाल रहे है।हम पुरजोर तरीके से इन सब का पर्दाफाश करेंगे।
आगे अपने वक्तव्य में जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा केंद्र में बैठी मोदी सरकार उद्योगपति अडाणी के बचाव में उतरी हुई है और आज हम सब केन्द्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए पर्दाफाश रैली के माध्यम से सारे देश को यह संदेश देना चाहते हैं। देश में जो हालात इस वक़्त है, उसे आप सब समझ रहे हैं। राहुल गांधी की पदयात्रा हाल ही में समाप्त हुई और लोकसभा में प्रतिरोध जारी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्ता पक्ष लोकसभा नहीं चलने दे रहा है। अडानी के घोटाले पर पर्दा डालने विपक्ष की आवाज को दबाने का सदन में कार्य चल रहा है। सारे विपक्षी दल जेपीसी की मांग कर रहे। सत्तारूढ़ दल हंगामा कर सदन नहीं चलने दे रहा है। राहुल गांधी से मोदी और भाजपा डर रही है उनको राजनीति से बाहर करने का षड़यंत्र रचा जा रहा है। मोदी पिछड़ों की दुहाई देते है जबकि पिछड़ों का शोषण कर रहे है चंद उद्योगपतियों के लिये गरीबों का दमन कर रहे है। राहुल गांधी को घेरने का जो प्रयास हो रहा है और परेशान करने की कोशिश हो रही है। हम उनके ये मंसूबे कभी भी पूरे नहीं होने देंगे। और सत्य की जीत होगी।
आज की इस पर्दाफाश रैली के संबंध में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि पर्दाफाश रैली
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार की अडानी के पक्ष में कोनी कैपिटलिज्म नीति (घोर पूंजीवाद) जिससे आप सभी भलीभांति परिचित है। गहरे आर्थिक संकट के समय भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अडानी समूह को बेच रही है और एसबीआई व एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को निवेश करने को मजबूर कर रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की करोड़ों की बचत जोखिम में है, जिसके खिलाफ पूरे देश मे चरणबध्द आंदोलन चलाया जा रहा था और आज जिला मुख्यालय स्तरीय प्रदर्शन में यह पर्दाफाश रैली का कार्यक्रम किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *