ओपी का आरोप – भूपेश बघेल ने विधानसभा परिसर को ‘जलियावाला बाग’ बनाने की साज़िश रची….

गरीब जनता के पैर धोने वाली पार्टी के कार्यकर्ताओ पर भूपेश सरकार ने बम फिकवाए:-ओपी चौधरी
सरकार पर हत्या के प्रयास का प्रकरण चलाने की मांग
रायगढ़ । भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश के गरीबों के लिए मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने भूपेश सरकार का पुरजोर विरोध किया जिससे सरकार की जड़े हिल गई । भाजपा के विरोध प्रदर्शन से घबरा कर भूपेश सरकार ओछे हथ कंडे अपना रही है । गरीबों के आवास के हक की लड़ाई के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने वाले कार्यकर्ताओं हितग्राहियों पर अश्रु गैस के गोले छोड़े गए लाठिया बरसाई गई । कांग्रेस सरकार अंग्रेजी हुकूमत की तरह व्यवहार कर रही थी । ओपी चौधरी ने कहा कि गरीबों के आवास छीनने वाली कांग्रेस सरकार ने शांति पूर्ण धरने को रोकने के लिए तमाम असंवैधानिक रास्ते अपनाए । जनता को रोकने जगह जगह बेरीकेट्स लगाए गए । भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा लोकतंत्र में इस तरह से शर्मनाक हरकतो के उदाहरण देश में कम हैं । इस घटना को देख ओपी ने पुरानी घटना का स्मरण कराते हुए कहा एक बार केंद्र में कांग्रेस सरकार ने सांसद का घेराव करने वाले संतो के ऊपर गोलियां चलवाई थी छत्तीसगढ़ की घटना भी ऐसी ही है । ओपी ने स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा अश्रु गैस की आड़ मे बमबारी का यह इरादा था कि भीड़ में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो जाए और प्रदर्शन कारी कुचल जाए । सरकार ने इस आंदोलन को रोकने के लिए बड़े प्रबध किए लेकिन जनाक्रोश के आमने सरकार के सारे मंसूबे ध्वस्त हो गए । प्रदेश की जनता अपना अधिकार मांगने सड़कों पर उतर चुकी है अब जनता कांग्रेस की विदाई करके ही चैन की सांस लेगी। भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों द्वारा किया गया यह प्रदर्शन कांग्रेस सरकार की कुनितियो के खिलाफ शंखनाद है । प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को भाजपा की ओर से विश्वास दिलाते हुए ओपी चौधरी ने कहा 15 मार्च के दौरान जिस प्रकार आप अपने अधिकार के लिए इस झूठी सरकार के सामने सीना तान कर खड़े रहे । आपका अधिकार दिलाने तक भाजपा आपके साथ कंधे के साथ कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। भाजपा की ओर से यह वचन देते हुए कहा कि 2023 में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री जी शपथ लेने के बाद अपने आवास में जाने के पहले प्रदेश के गरीबों के आवास देने के दस्तावेजो पर पहले हस्ताक्षर करेंगे । भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा हितग्राहियों के साथ की गई बर्बरता लाठीचार्ज आंसू गैस के प्रयोग बम बारी को बेहद कायरता पूर्ण कदम निरूपित किया है । कांग्रेस सरकार का यह कदम हताशा और निराशा का प्रमाण है । अपने अधिकार के लिए सड़क पर प्रदर्शन कर रही हजारों की भीड़ के मध्य इस तरह से बमों का प्रयोग जनता के जीवन को खतरे में डाल सकता था । मीडिया से जुड़े साथी भी इस घटना का शिकार हुए यह बहुत ही दुखद है । सरकार के इस बर्बरता पूर्वक रवैए का सभी जगह पुरजोर विरोध हो रहा है।भूपेश सरकार भाजपा कार्यकर्ताओं से इतनी भयभीत हो चुकी है कि, बस्तर क्षेत्र में टारगेट किलिंग का सहारा ले रही । धर्मांतरण का विरोध करने वालो पर झूठे मामले दर्ज कर जेल में डाला जा रहा । भाजपा कार्यकर्ताओं पर विद्वेष पूर्ण कार्यवाही कर जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है । पुलिस द्वारा आंदोलन दबाने हेतु अश्रु गैस के नाम पर विस्फोटक बम के प्रयोग की वजह से बेमेतरा जिले का केशव साहू कार्यकर्ता बुरी तरह झुलस गया इलाज हेतु
अस्पताल में दाखिल किया गया ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चेतावनी देते हुए ओपी चौधरी ने कहा भाजपा का कार्यकर्ता आपके कायरता पूर्ण हरकतों से डरने वाले नहीं हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं के आगे ढाल बनकर खड़ी है। बतौर विपक्ष राज धर्म निभाने वाली भाजपा के लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने भूपेश सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा
बैरीकेटिंग पानी की बौछार लाठी चार्ज एवम घातक विस्फोटक पदार्थ का उपयोग कांग्रेस की संस्कृति के अनुसार लोकतंत्र को कुचलने का कुत्सित प्रयास है।
अधिकारी निष्पक्ष होकर कार्य करे सत्ता आज है कल नही
ओपी चौधरी ने सत्ता से जुड़े
अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा सत्ता के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करना बंद करें । इशारे में विद्वेष पूर्ण पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करने वाले अधिकारियों पर भाजपा की निगाह है । इस आंदोलन को ओपी ने पहला पड़ाव बताया । भाजपा इसे परिणाम तक पहुंचाएगी और सरकार की वादाखिलाफी को लेकर इससे बड़े आंदोलन भी करेगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा साढ़े चार साल बाद किए जा रहे सवाल पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए ओपी चौधरी ने कहा गरीबों के आवास के मुद्दे पर वे क्या कर रहे थे ? भूपेश मंत्री मंडल के पंचायत मंत्री टी एस सिहदेव के इस्तीफे का स्मरण दिलाते हुए कहा सरकार का जिम्मेदार मंत्री ने अपने इस्तीफे के कारणों का उल्लेख करते हुए कहा गरीबों के आवास हेतु बार बार आग्रह किए जाने के बावजूद राशि जारी नहीं की गई । कांग्रेस की सत्ता आने के बाद एक भी प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने की बात आपके मंत्री ने कही । टी एस सिंहदेव के इस्तीफे में 8 लाख आवास ना बना पाने की ग्लानि का भी उल्लेख है। कांग्रेस सरकार से इस यक्ष प्रश्न का ज़वाब मागते हुए ओपी ने चर्चा की बात कही l भूपेश सरकार द्वारा भाजपा से गरीबों के आवास की सूची मांगे जाने का जवाब देते हुए ओपी ने कहा प्रदेश की जनता के साथ गरीबो के मकानों की सूची सौपने आए थे । हमारे साथ किए गए दुर्व्यवहार को प्रदेश की जनता ने प्रत्यक्ष देखा है । आज भी सूची तैयार है भूपेश जी यह तय करे कि यह सूची कब और कहां देनी है ।
कार्यकर्ताओ का आभार
प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने प्रदेश के गरीबों को आवास दिलाने के लिए सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओ का आभार माना उन्होंने कहा बेहद साहस पूर्ण प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं का कोटि-कोटि अभिनंदन करते हैं। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते समय लाठिया गोली खाकर घायल चोटिल कार्यकर्ताओं के शीघ्र स्वास्थ्य की भगवान से कामना भी है । भाजपा के कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि पं. दीनदयाल जी के अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए निडरता के साथ अंतिम व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास का हक दिलाने के लिए बड़ी संख्या में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने वाले कार्यकर्ता वंदनीय है ।
अपने आवास जाने के पहले भाजपा के मुख्ममंत्री पहले गरीबों को आवास देंगे
ओपी चौधरी ने कहा प्रदेश के गरीबों को यह विश्वास दिलाते हुए कहा भाजपा की सरकार बनते ही भाजपा के मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद अपने आवास बाद में जायेंगे पहले गरीबों को आवास देने के दस्तावेजों में पहले हस्ताक्षर करेंगे । ओपी चौधरी के इस ठोस व प्रमाणिक दावे के बाद प्रदेश के गरीबों में आस जगी है ।